
यहां रिहायशी इलाके में घूम रहा है खूंखार बाघ, कुत्ते को मुंह में दबाकर ले गया, देखें Video
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण इलाके में इन दिनों बाघ की मूवमेंट देखी गई है। बाघ की मूवमेंट इलाके में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। सामने आए वीडियो में साफ तौर पर एक बाघ घर के बाहर दिखाई दिया। बाघ की मौजूदगी से इलाके के किसानों में दशहत का माहौल है। बाघ की मौजूदगी की जानकारी वन अमले को दी गई है, जिसके बाद विभाग की टीम ने बाघ की तलाश शुरु कर दी है।
आपको बता दें कि जिले के अंतर्गत आने वाली रेहटी तहसील के सलकनपुर के आसपास के खेतों में इन दिनों टाइगर की चहलकदमी देखी गई है। ऐसे में किसानों और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सामने आए सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर नजर आया है कि खेत में से अचानक निकलकर आए बाघ ने घर के बाहर बंधे कुत्ते का भी शिकार किया है। बताया जा रहा है कि खेत महेंद्र सिंह ठाकुर नाम के किसान का है।
वहीं, स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में सक्रीय बाघ आखिरी बार सलकनपुर से नर्मदा क्षेत्र की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया है। बाघ की चहलकदमी की सूचना किसान ने वन विभाग की टीम को दे दी है। विभाग की टीम ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। साथ ही, संदिग्ध इलाके में बाघ का रेस्क्यू ऑपरेशन भी शुरु कर दिया है।
Published on:
03 Mar 2024 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
