
Pandal collapsed during Union Minister Shivraj Singh Chauhan's program in Vidisha
One Nation One Election: देश में एक बार फिर 'एक देश एक चुनाव' को लेकर चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं। यह मुद्दा अब मध्य प्रदेश तक भी पहुंच गया है, जहां राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव कराने से समय और धन की बर्बादी होती है।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जन सभा में कहा कि "देश में लगातार चुनाव कराने से समय, ऊर्जा और धन की बर्बादी होती है। एक चुनाव खत्म होता है तो दूसरा शुरू हो जाता है।" उन्होंने आगे कहा कि "इन चुनावों के प्रचार में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्री सभी व्यस्त हो जाते हैं, जिससे विकास कार्य प्रभावित होते हैं।"
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा में मौजूद लोगों से 'एक देश एक चुनाव' के मुद्दे पर समर्थन देने की अपील की। उन्होंने कहा कि "इसे लागू करने के लिए संविधान में संशोधन करना होगा ताकि एक बार चुनाव हों और बाकी समय देश विकास कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर सके।"
केंद्र की मोदी सरकार ने सितंबर 2024 में 'एक देश एक चुनाव' विधेयक को कैबिनेट की मंजूरी दे दी थी। अब 25 नवंबर से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र में इस विधेयक को पटल पर रखे जाने की संभावना है। हालांकि, आज 8 दिसंबर तक इस विधेयक पर चर्चा नहीं हुई है। संसद का शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि यह विधेयक कब तक संसद में रखा जाएगा। इसके लिए सरकार विपक्षी दलों से भी बातचीत कर रही है।
Published on:
08 Dec 2024 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
