10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां पैदा हुआ 2 मुंह और 3 आंखों वाला ‘अनोखा’ बछड़ा, आप भी देखकर रह जाएंगे हैरान

कुदरत का एक करिश्मा सीहोर के पास ग्राम नोनी खेड़ी में देखने को मिला, जहां एक अविश्वसनीय घटना घटित हुई। यहां एक किसान के घर की गाय को 2 मुंह और 3 आंखों वाला 'अनोखा' बछड़ा पैदा हुआ है।

2 min read
Google source verification
News

यहां पैदा हुआ 2 मुंह और 3 आंखों वाला 'अनोखा' बछड़ा, आप भी देखकर रह जाएंगे हैरान

सीहोर. कहते हैं, कुदरत के फैसलों के आगे हर कोई बेबस है। इंसान हो या जानवर, कुदरत के फैसलों के आगे हर ए बेबस हो जाता है। कभी-कभी कुदरत ऐसे करिश्मे करती है जिसको समझना इंसानों के साथ-साथ वैज्ञानिकों के भी बस में नहीं होता। ऐसा ही कुदरत का एक करिश्मा सीहोर के पास ग्राम नोनी खेड़ी में देखने को मिला, जहां एक अविश्वसनीय घटना घटित हुई।


यहां ग्रामवासी कमलेश पुरी के घर पर देशी गाय नें एक दो मूंह और तीन आंख वाले बछड़े को जन्म दिया है। गुरुवार सुबह जैसे ही ये बछड़ा पैदा हुआ, देखते ही देखते गांवभर में ये खबर आग की तरह फैल गई, इस अनोखे बछड़े को दूर दूर से देखने लोग पहुंचने लगे हैं।

पढ़ें ये खास खबर- BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर का हैरान कर देने वाला बयान, कहा- 'महंगाई नहीं है, ये कांग्रेस का प्रोपगेंडा है'


बछड़े के दोनों मूंह और तीनों आंखें स्वस्थ

ग्राम नोनी खेड़ी ही नहीं, बल्कि आसपास के गांवों से भी ग्रामीण ख़बर लगते ही बछड़े को देखने हुजूम दर हुजूम पहुंच रहे हैं। वहीं, ग्रामवासी बछड़े को भगवान का अवतार मान कर पूजा करने लगे हैं, तो वहीं, पशु विशेषज्ञ इसे एक सामान्य बदलाव के कारण आए शारिरिक बदलाव बता रहे हैं। बछड़े के मालिक कमलेश पुरी के अनुसार, गाय और बछड़ा दोनों स्वस्थ्य हैं। खास बात ये है कि, बछड़े के दोनों मूंह और तीनों आंखें स्वस्थ तौर पर काम कर रही हैं।

अब मास्क नहीं लगाया तो टेंक से नहीं मिलेगा पेट्रोल- देखें वीडियो