24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुस्साई भीड़ ने रोका MP के मंत्री का काफिला, सुनाई खरी-खरी, Video Viral

villagers stop mp minister convoy: ग्रामीणों ने कच्ची सड़क से तंग आकर राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा का काफिला रोक लिया। वादा खिलाफी पर नाराजगी जताई, बोले- अब तो सड़क बनवाओ। (mp news)

2 min read
Google source verification

सीहोर

image

Akash Dewani

Jul 01, 2025

villagers stop mp minister convoy mp news

villagers stop mp minister convoy (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया फेसबुक)

mp news: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के इछावर के ग्राम पंचायत खेरी में सोमवार को जल गंगा संवर्धन अभियान के समापन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा (Karan Singh Verma) के काफिले को लोगों ने गांव में रोक लिया। ग्रामीणों का कहना था कि खेरी से जामली का तीन किमी मार्ग कच्चा है। इसे पक्का बनवाने चक्कर काट रहे, लेकिन कोई देखने-सुनने वाला नहीं। एसडीएम जमील खान ने लोगों को समझाया, तब जाकर काफिला आगे बढ़ सका। (villagers stop mp minister convoy)

सड़क में होते हादसे

करीब चार हजार की आबादी वाले खेरी के लोगों का तीन किमी कच्चे रास्ते से जामली आना-जाना होता है। रास्ता ऐसा है कि पैदल चलना किसी चुनौती से कम नहीं। बारिश में कीचड़, गड्ढों में पानी भरने से हादसे की आशंका बढ़ गई है। ग्रामीणों ने जब काफिले को रोका तो कुछ लोग मंत्री से सड़क देखने के लिए चलने को कहने लगे। खेरी के राधेश्याम ने बताया कि मंत्री को रोड बनाने कई बार बताया है। जब चुनाव आते हैं तो कहते हैं बनवा देंगे, पर आज तक बनी नहीं। (villagers stop mp minister convoy)

यह भी पढ़े- अब पुणे-बेंगलूरु-मुंबई न जाएं, इंदौर में ही मिल रही शानदार जॉब

पूर्व विधायक ने सरकार को घेरा

विधानसभा चुनाव में सड़क निर्माण का वादा करने वाले पूर्व मंत्री करण सिंह वर्मा पर ग्रामीणों और महिलाओं ने वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। खराब सड़क से कीचड़ और गड्ढों के कारण आवाजाही मुश्किल हो गई है। महिलाएं विरोध करती रहीं, लेकिन मंत्री गाड़ी से नहीं उतरे। इछावर के पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने भी 3 किमी सड़क निर्माण न होने पर सरकार को घे

रा। वहीं, आष्टा विधायक गोपाल सिंह द्वारा गोद लिए भूपोड़ गांव में भी सड़क न बनने पर ग्रामीण भड़क गए। जनसुनवाई में नाराज ग्रामीणों ने कहा, सड़क नहीं बनी तो विधायक कार्यालय में ही डटे रहेंगे। (villagers stop mp minister convoy)