8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जल संकट: नागरिकों का फूटा गुस्सा तो कर दिया हाइवे जाम

बूंद-बूंद पानी को तरस रहे नागरिक, अफसरों की समझाइश पर माने ग्रामीण

2 min read
Google source verification

सीहोर

image

Sunil Sharma

Jun 05, 2018

water problem, water shortage, water issue, sehore news, sehore patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp,

जल संकट: नागरिकों का फूटा गुस्सा तो कर दिया हाइवे जाम

सीहोर। जिले में भीषण जल संकट की स्थिति बनी हुई है। इलाके में एक सप्ताह में एक बार पानी की सप्लाई हो रही है। ग्रामीण इलाकों में लोग दो-तीन किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर है। ऐसे में समस्या से तंग आकर सरांगाखेड़ी के लोगों का गुस्सा कर आक्रोशित हो उठे और पानी के खाली बर्तन लेकर सड़कों पर उतर कर भोपाल-इंदौर हाइवे जाम कर दिया। ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए पुलिस बल और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। समस्या के समाधान कराए जाने के आश्वासन पर गुस्सा शांत कराया। इधर, पानी भरने को लेकर वार्ड आठ के पार्षद और नागरिक के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की मामला कोतवाली तक पहुंच गया। मामले में पुलिस पड़ताल में जुटी है।

गर्मी के अंतिम माह जून में हर तरफ जल संकट के हालात बने हुए है। मंगलवार को इन्दौर भोपाल राज्य मार्ग पर ग्राम सारंगाखेड़ी के ग्रामीणों ने जल संकट को लेकर जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने बीच हाइवे मार्ग पर खाली बर्तन रख दिए। ग्रामीणों का कहना था कि वोट बैंक के लिए तो हर जनप्रतिनिधि हाथ जोड़कर खड़ा हो जाता है, लेकिन लोगों की समस्या को लेकर कोई भी नजर नहीं आता। क्षेत्र के लोग महीनों से जल संकट से जूझ रहे है।

गांव के अजब सिंह ने बताया कि गांव के अधिकतर लोग मजदूरी करने सुबह से निकल जाते हैं। देर रात तक ग्रामीण पानी की तलाश में भटकते रहते हैं। भरी गर्मी में बिजली पानी की व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीणों ने करीब एक घंटे तक हंगामा किया। इससे कई वाहन मार्ग पर अटक गए। हंगामा बढ़ता देख पुलिस बल और एसडीएम राजकुमार खत्री, तहसीलदार सुधीर कुशवाहा मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद गांव में बंद पड़े हैंउपंपों को दुरूस्त कराने और पानी की व्यवस्था के आश्वासन के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ।

पानी को लेकर पार्षद और नागरिक के बीच विवाद
इंग्लिशपुरा के वार्ड नंबर आठ में पानी भरने को लेकर पार्षद और क्षेत्र के नागरिक के बीच विवाद हो गया। विकास राठौर ने बताया कि भाजपा पार्षद ललित भारद्वाज नपा से आने वाले टैंकर का पानी अपने निजी टैंक में डलवाते हैं। चार बर्तन भरने को लेकर पार्षद से कहा गया तो पार्षद ललित भारद्वाज भड़क गया और विवाद कर मारपीट करने लगा। बीच बचाव में पहुंची पत्नी राधा राठौर के साथ भी मारपीट की गई। दोनों का कहना था कि अधिकतर टैंकर का पानी पार्षद अपने घर पर खाली करवाते हैं। बचा पानी ही क्षेत्र के लोगों में वितरीत करते है। मामले को लेकर पार्षद ललित भारद्वाज ने बताया कि दोनो पती पत्नी पानी को लेकर जानबूझ कर विवाद कर रहे थे। विवाद थाने में पहुंच गया और पुलिस मामले में पड़ताल कर रही है।