जिले के थानों छपारा, लखनादौन, धूमा, घंसौर, उगली, कुरई, लखनवाड़ा, अरी, केवलारी सहित सभी थानों में हेलमेट अभियान पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को जिले के थानों से 542 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई कर समझाइश दी गई है। आम लोगों का कहना है कि कुछ थानों में पुलिस द्वारा भी हेलमेट का पालन नहीं किया जा रहा है। जिस पर पुलिस विभाग पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है। जो दूसरों को नियम बता रहे है वे खुद ही नियमों का पालन नहीं कर रहे है।