शहर के कोई भी पेट्रोल पंपों में इसका पालन नहीं हो रहा है। शहर में यह आदेश सिर्फ बैनर व पोस्टर लगाने भर तक सीमित होकर रह गया है। हालांकि जब आदेश निकला था, उस समय उल्लंघन की विभिन्न धाराओं का हवाला देकर कार्रवाई की बात कही गई थी। इसमें यातायात पुलिस, आरटीओ, खाद्य विभाग, थाना पुलिस सभी को मिलकर रोजाना सख्ती बरतने भी कहा गया था, लेकिन इस पर भी अमल नहीं हो पा रहा है।