28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

 ऐसे हालत में मदद करने से पहले सोचना पड़ेगा

विधायक दिनेश राय का कहना है कि पहले भी वे किसी हादसे आदि की दशा में लोगों को अस्पताल पहुंचाने जैसे काम करते रहे हैं। जिसके लिए तत्कालीन प्रशासन ने उनकी सराहना करते हुए राष्ट्रीय दिवस पर उन्हे सम्मानित भी किया था।

2 min read
Google source verification

image

manish tiwari

May 11, 2016

patrika

patrika


सिवनी.
सोशल मीडिया और कुछ स्थानीय मीडिया में चमारी लूट कांड के बाद से लोगों का निशाना बने सिवनी विधायक दिनेश राय ने मीडिया के सामने अपना दर्द बयान किया। दिनेश राय का कहना था कि जिस तरह के हालात बने हुए हैं उससे तो भविष्य में किसी की मदद करने से पहले सोचना पड़ेगा। दिनेश राय चमारी लूट कांड के बाद लुटेरों का पीछा करने के बयान देने के बाद से चर्चाओं में हैं। राय ने स्थानीय प्रशासन पर भी आरोप लगाए।

क्या है मामला

चमारी में व्यापारी के साथ लूट की वारदात सामने आने के बाद विधायक दिनेश राय ने दावा किया था कि उन्होने पीछाकर इन लुटेरों को पकडऩे की कोशिश की थी। दिनेश ने कुछ तस्वीरें भी मौके से सोशल मीडिया पर जारी की थीं। उनका दावा था कि उनकी सूचना से पुलिस को आरोपियों को पकडऩे में काफी सहायता मिली थी। बाद में दो लुटेरों के पकड़े जाने के बाद छपारा में हुई प्रेस कांफ्रेस में विधायक के दावे पर सवाल किए गए तो एसपी एके पांडेय ने इसे राजनीतिक प्रश्न बताते हुए टाल दिया था। जिसके बाद से कुछ स्थानीय मीडिया और सोशल मीडिया में विधायक के दावों को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे थे।

मीडिया को सुनाई रिकार्डिंग

विधायक दिनेश राय ने सिवनी में अपने बंगले में एक प्रेस वार्ता बुलाकर मीडिया को एसपी अवध किशोर पांडेय के साथ की गई बातचीत की रिकाॄडग भी सुनाई। राय का कहना था कि उन्होने घटना वाले दिन 8.40 मिनट रात्रि में एसपी को फोन किया था। उन्होने इस समय एसपी से कहा था कि वे लुटेरों के संभावित मार्ग की ओर जा रहे हैं। यदि कुछ संदिग्ध नजर आता है तो वे उन्हे सूचना देंगे। इसके बाद उन्होने रात 9.34 बजे दूसरा फोन लगाया और लुटेरों के पीछा करने और लुटेरों के वाहन छोड़कर भाग जाने की जानकारी दी। साथ ही उन्होने क्षेत्र के बारे में जानकारी देते हुए सर्चिंग करने की सलाह दी थी। विधायक का दावा है कि सवा10 बजे उन्हे एसपी ने फोन कर लुटेरों की संभावित लोकेशन आदि के बारे में बात की। विधायक ने एक और रिकार्डिंग सुनाई जिसमें लखनादौन के एसडीओपी छोटे राजा पटेल लुटेरों को पकडऩे में विदायक की भूमिका स्वीकार कर रहे हैं।

ऐसे में कैसे करेंगे मदद

संबंधित खबरें


विधायक दिनेश राय का कहना है कि पहले भी वे किसी हादसे आदि की दशा में लोगों को अस्पताल पहुंचाने जैसे काम करते रहे हैं। जिसके लिए तत्कालीन प्रशासन ने उनकी सराहना करते हुए राष्ट्रीय दिवस पर उन्हे सम्मानित भी किया था। उनका कहना है लुटेरों को पकडऩे के संबंध में अब जिस तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं उससे उन्हे डर लगने लगा है कि कहीं उन पर ही मामला न बन जाए।