इस कारण ये आवास अब जर्जर स्थिति में पहुंच चुके हैं। इनमें से कई आवासों में अभी भी कर्मचारी रह रहे हैं। इसके अलावा कुछ आवास खाली पड़े हैं। इनमें से से आवासों की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है। जिनका रिपेरिंग का काम नहीं कराया गया है। समय रहते इन आवासें की मरम्मत करा ली जाती तो ये आवास जर्जर नहीं होती।