25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मटर रखने डिक्की खोली तो डसने वाला था रसेल वाइपर, देखें वीडियो

russell viper: स्कूटी की डिक्की में छिपकर बैठा था दुनिया का सबसे जहरीला सांप, देखते ही निकल पड़ी चीख....।

2 min read
Google source verification
russell viper seoni

russell viper: अगर आपके पास भी स्कूटी है तो उसकी डिक्की खोलते वक्त सावधानी बरतें क्योंकि मध्यप्रदेश के सिवनी में एक स्कूटी की डिक्की में दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक रसेल वाइपर छिपकर बैठा हुआ था। गनीमत रही कि वक्त रहते स्कूटी मालिक की नजर रसेल वाइपर पड़ गई क्योंकि उनकी एक गलती उन्हें मौत के मुंह में पहुंचा सकती थी। रसेल वाइपर को देखते ही स्कूटी मालिक का पसीना छूट गया और वो स्कूटी से दूर हट गए।

देखें वीडियो-

मटर रखने डिक्की खोली तभी…


सिवनी के बारापत्थर क्षेत्र में सब्जी लेने पहुंचे रत्नेश कमलेश नाम के शख्स ने अपनी स्कूटी खड़ी की और दुकान से मटर खरीदी। इसके बाद जैसे ही रत्नेश ने मटर को रखने के लिए स्कूटी की डिक्की खोली तो उसमें जीभ निकाल रहा सांप नजर आया। सांप को देखते ही रत्नेश के पसीने छूट गए और उन्होंने तुरंत स्नैक कैचर प्रवीण तिवारी को सूचना दी। इसी बीच स्कूटी की डिक्की में सांप होने का पता चलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और लोग अपने -अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगे।

यह भी पढ़ें- 'गर्लफ्रेंड' ने बुलाया तो 216 किमी. का सफर कर पहुंचा युवक फिर हुआ ये…


स्नैक कैचर ने डिक्की से निकाला रसेल वाइपर

स्नैक कैचर प्रवीण तिवारी स्कूटी की डिक्की में सांप निकलने की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे और फिर सावधानी से सांप को स्कूटी की डिक्की से बाहर निकाला। सांप को स्कूटी की डिक्की से निकालने का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल से बनाए जो अब तेजी से वायरल हो रहे हैं। सांप का रेस्क्यू करने के बाद स्नैक कैचर प्रवीण तिवारी ने बताया कि स्कूटी की डिक्की से जो सांप निकाला है वो दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक रसेल वाइपर है जिसके काटने से इंसान की कुछ ही देर में मौत हो सकती है।


यह भी पढ़ें- एमपी में नायब तहसीलदार को डिमोट कर बनाया पटवारी, महकमे में हड़कंप