29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विचलित करने वाली तस्वीरें, पिता की आंखों के सामने खौलते पानी में गिरा बच्चा

सीसीटीवी में कैद हुईं दिलदहला देने वाली तस्वीरें..3 कदम पीछे हटते ही खौलते पानी के गंज में गिरा मासूम...

3 min read
Google source verification
seoni_1.jpg

,,

सिवनी. सिवनी के छपरा में एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पिता के साथ खेलते खेलते महज तीन कदम पीछे हटने से 5 साल का बच्चा माता-पिता से हमेशा के लिए दूर हो गया। घटना छपरा बस स्टैंड की है जहां बिरयानी की दुकान में खौलते पानी में गिरने से बच्चा जख्मी हो गया था और तीन बाद उसकी मौत हो गई। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में दिलदहला देने वाली ये घटना कैद हुई थी जो कि विचलित कर देने वाली हैं।

खेलते-खेलते खौलते पानी में गिरा बच्चा
दिलदहला देने वाली घटना सिवनी के छपरा बस स्टैंड की है। बस स्टैंड पर वीरेन्द्र लोधी की बिरयानी की दुकान है। दुकान मंगलवार को बिरयानी बनाने के लिए एक बड़े से गंज में पानी गर्म किया गया था। इसी दौरान वीरेन्द्र और उनका पांच साल का बेटा भी दुकान पर थे । बच्चा शिवा मस्ती कर रहा था और पिता उसके साथ खेल रहा था लेकिन इसी दौरान चंद मिनटों में ऐसी घटना घटित हो गई जो जिदंगीभर न भरने वाला जख्म दे गई।

यह भी पढ़ें- प्यार पर भारी पैसा, इंकार करने पर लिव इन पार्टनर ने काट दी नाक

तस्वीर-1

पिता की आंखों के सामने बेटे के खौलते पानी में गिरने की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हुई हैं जो विचलित कर देने वाली है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि मासूम शिवा दुकान में खड़ा होकर खेल रहा है और पिता वीरेन्द्र भी उसके साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- सुहागरात पर जीजा ने फोन कर कहा था- उससे दूर रहना वो मेरी है, जानिए पूरा मामला

तस्वीर-2

पिता के साथ मस्ती करते हुए शिवा अपने नन्हे कदमों से एक एक कर तीन कदम पीछे लेता है और पीछे एक बड़े बर्तन में बिरयानी बनाने के लिए खौलता पानी रखा होता है जिसमें गिर जाता है।

यह भी पढ़ें- लव मैरिज करने घर से भागे, शादी से पहले बॉयफ्रेंड ने शराब पिलाकर किया रेप

तस्वीर-3

बेटे शिवा को खौलते पानी के बर्तन में गिरते ही तुरंत पिता भागकर उसे गर्म पानी से निकालता है और भागते हुए अस्पताल लेकर पहुंचता है।

यह भी पढ़ें- पटरियों पर बैठकर बनाया वीडियो, बोला- 'बीवी ने जीना मुश्किल कर दिया है', सुसाइड

तीन दिन बाद मौत
बताया जा रहा है कि खौलते पानी में गिरने से बच्चे शिवा के पेट के साथ ही पीछे का पूरा हिस्सा बुरी तरह झुलस गया था। प्राथमिक उपचार कराने के बाद परिजन उसे घर ले आए थे और घर पर ही डॉक्टर की सलाह से उसका इलाज कर रहे थे। घर पर ही घटना से तीन दिन बाद मासूम शिवा की शुक्रवार की रात मौत हो गई।

देखें वीडियो-