9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नर्मदा और गंगा दर्शन पर निकले एक मीटर लंबी सींग वाले नंदी बाबा, चार धाम से लौटकर आए

-नर्मदा और गंगा मइया के दर्शन पर निकले नंदी बाबा-एक मीटर लंबी सींगों वाले हैं नंदी बाबा-पहले कर चुके हैं चार धाम की यात्रा-शिरडी से अमरकंटक होते हुए पहुंचेंगे प्रयागराज-साल में 3 माह तीर्थ यात्रा करते है नंदी महाराज

2 min read
Google source verification
News

नर्मदा और गंगा दर्शन पर निकले एक मीटर लंबी सींग वाले नंदी बाबा, चार धाम से लौटकर आए

शहडोल. शिरडी से चलकर अमरकंटक होते हुए प्रयागराज के लिए पद यात्रा पर निकले एक मीटर लंबी और 10 इंच चौड़ी सींग वाले नंदी महाराज मध्य प्रदेश के शहडोल पहुंचे। नंदी महाराज के साथ चल रहे गोविंद आचार्य बताते हैं, शिरडी से चलकर मां नर्मदा और गंगा मैया के पैर पखारने के लिए निकले हैं। अभी अमरकंटक से मां नर्मदा के दर्शन कर वापस लौटे हैं। अब प्रयागराज के मेले में शामिल होने के लिए जा रहे हैं। जिला मुख्यालय पहुंचे नंदी महाराज के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।


आकर्षक ढंग से सुसज्जित नंदी महराज और उनकी सींग लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रही। गोविंद आचार्य की माने तो उन्होंने बचपन में ही नंदी महाराज को दान में लिया था। जैसे-जैसे नंदी महाराज की उम्र बढ़ती गई वैसे-वैसे उनकी सींग भी बढ़ती गईं। नंदी महाराज को कई लोगों ने मांगा भी लेकिन दान में उन्होने लिया था। इस वजह से उन्होंने किसी को नहीं दिया।

यह भी पढ़ें- नाइट कर्फ्यू में चोरों का आतंक, बाहर पुलिस कर रही थी गश्त, ज्वेलरी शॉप से लाखों के जेवर ले उड़े चोर


सबकी मनोकामनाएं होती हैं पूरी

नंदी महाराज अद्भुत हैं, सबके मनोरथ पूर्ण करते हैं। गोविंद आचार्य ने चर्चा के दौरान बताया कि, उन्होने नंदी महाराज के साथ भारत भ्रमण किया है। मां नर्मदा के दर्शन करना शेष रह गया था, वो भी उन्होने पूरा कर लिया। भगवान शिव की सवारी नंदी महाराज मानकर लोग पूजते हैं। इसके पहले वो केदारनाथ, बद्रीनाथ, मथुरा, हरिद्वार, ऋषिकेश समेत अन्य स्थलों का भ्रमण कर चुके हैं। गोविंद आचार्य ने बताया कि, ऐसे नंदी महाराज बिरले ही देखने मिलते हैं। अभी 20-22 वर्ष के नंदी महाराज हो गए हैं। तीरथ यात्रा के नंदी है सबकी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।

यह भी पढ़ें- पुण्यतिथि पर भी याद नहीं आए बापू, गांधी चिंतन केंद्र में लटका रहा ताला, वीरान पड़ी रही प्रतिमा