
,,
शहडोल. ओडिशा से शहडोल के रास्ते विंध्य और उत्तरप्रदेश में गांजा तस्करी करने वाले बड़े गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 12 गांजा तस्करों को गिरफ्तार करते हुए 7 क्विंटल गांजा और लग्जरी कार व बाइक जब्त की है। गांजा तस्करों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए ट्रक की बॉडी पूरी तरह से खाली रखी थी। ट्रक के केबिन और सीट के नीचे गांजा भरकर ले जा रहे थे। इतना ही नहीं, पांच किमी आगे बाइक और लग्जरी कार चल रही थी। ये कार पुलिस की रेकी करते हुए सूचना दे रही थी।
केबिन में सीट के नीचे छिपाया था गांजा
एसपी अवधेश गोस्वामी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि नशा माफियाओं द्वारा छत्तीसगढ पासिंग के दो ट्रकों एवं बिना नम्बर की लग्जरी कार का उपयोग गांजा तस्करी में किया जा रहा है। तस्कर शहडोल होते हुए गांजा उड़ीसा से लेकर रीवा की ओर ले जाने वाले हैं। पुलिस टीम अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगा दी गई थी। सोहागपुर पुलिस ने सीजी 04 एचवाय 1173 के गांजा परिवहन की सूचना के आधार पर रोककर तलाशी ली। ट्रक के केबिन की पीछे वाली सीट के ऊपर बने कम्पार्टमेंट में 275 नग खाकी रंग के टेप में लिपटे हुए पैकेटों में कुल 288.75 किलो गांजा जब्त किया है। ट्रक ड्रायवर आशीष गुप्ता निवासी उमनिया थाना राजेन्द्र ग्राम अनूपपुर और हेल्पर संतोष सिंह खोडरी थाना पसान कोरबा को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों ने एक और ट्रक की दी जानकारी
गांजे की खेप ले जा रहे ट्रक ड्राइवर से जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि एक और ट्रक में तस्करों द्वारा गांजा अलग-अलग रास्तों से पायलेटिंग कर ले जाया जा रहा है। इसके बाद शहडोल के अमलाई और जयसिंहनगर में चेकिंग पाइंट लगाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। दोनों ट्रकों से कुल मिलाकर करीब 7 क्विंटल गांजा जब्त किया गया है। पुलिस ने गांज के ट्रक के आगे कर रेकी कर रही कार और बाइक को भी पकड़ लिया है। इस तरह से पुलिस ने 12 गांजा तस्करों को पकड़ते हुए उनके तस्करी के खेल का पर्दाफाश किया है।
देखें वीडियो- सरकारी अस्पताल के बाहर से बाईक चोरी
Published on:
10 Jun 2021 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
