24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनावी ड्यूटी करके घर लौट रहे 4 मतदान कर्मियों की अलग अलग सड़क हादसों में मौत, दो गंभीर

-चुनावी ड्यूटी के बाद घर लौट रहे मतदान कर्मियों की मौत-हादसे में 2 मतदान कर्मियों की मौत, दो की हालत गंभीर-अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार-जयसिंह नगर थाना क्षेत्र के करकी की घटना

2 min read
Google source verification
News

चुनावी ड्यूटी करके घर लौट रहे 4 मतदान कर्मियों की अलग अलग सड़क हादसों में मौत, दो गंभीर

शहडोल: चुनाव ड्यूटी के बाद घर जा रहे दो मतदान कर्मियों की सड़क हादसे में मौत, दो गंभीर। जयसिंहनगर के नजदीक हादसा। श्रीकांत बहरौलिया उम्र 42 निवासी नौढि़या ब्यौहारी और लक्ष्मीकांत पटेल उम्र 40 निवासी मनटोला ब्यौहारी अपने दो और साथियों के साथ कार क्रमांक एमपी 53 सीए 3843 में बैठकर ब्यौहारी जा रहे थे, तभी जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के करकी के पास सुबह तकरीबन 11 बजे उनकी कार पेड़ से टकरा गई जिसके चलते श्रीकांत और लक्ष्‍मीकांत की मौत हो गई।


शहडोल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव ड्यूटी कर घर लौट रहे दो पीठासीन अधिकारियों की सड़क हादसे में मौत हो गई। शिक्षक श्रीकांत बहरौलिया और लक्ष्मीकांत पटेल कार क्रमांक एमपी 53 सीए 3843 में सवार होकर बुढ़ार से ब्यौहारी जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। दोनों की मौके पर मौत हो गई, जबकि कार में सवार दो शिक्षक राजकिशोर पटेल और रामसुशील पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

यह भी पढ़ें- CCTV कैमरा चुरा रहा था चोर, CCTV में ही हो गया कैद, मजेदार है ये वीडियो


शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

आपको बता दें कि, हादसे का शिकार कार सवार सभी शिक्षक बुढ़ार जनपद में मतदान डयूटी करने के बाद स्ट्रांग रूम में सामग्री जमा कराकर अपनी कार से वापस ब्यौहारी लौट रहे थे। जयसिहं नगर थाना इलाके के अंतर्गत आने वाली कारकी में ये घटना घटी। इस मामले की जानकारी लगते ही जयसिंह नगर थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को पड़ताल में लिया।


शाजापुर और सतना में भी मौत

इसके अलावा त्रि-स्‍तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत शाजपुर जिले के मतदान केन्‍द्र क्रमांक 7 ग्राम पंचायत भवन कड़वाला के मतदान दल के मतदान अधिकारी रामेश्‍वर डडानिया सहायक शिक्षक शासकीय माध्‍यमिक विद्यालय पिपलिया इंदौर का 8 जुलाई को आकस्मिक निधन हो गया था। वहीं, सतना जिले में पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान प्रभारी तहसीलदार गणेश देशभ्रतार की मैहर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त बसंत प्रताप सिंह ने कर्मचारियों की मौत पर गहरा शोक व्‍यक्‍त किया है।