
दर्दनाक हादसा : शादी में जा रहे भाई - बहन को ट्रक ने कुचला, इलाज के दौरान दोनों की मौत
मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आलम ये है कि, यहां रोजाना दर्जनों लोग सड़क हादसों में जान गवा रहे हैं। एक तरफ सरकार सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरुकता लाने के लिए लगातार अभियान चला रही है तो वहीं दूसरी तरफ सड़क पर लोग कम ही जागरुक नजर आ रहे हैं, जिसका नतीजा ये है कि, लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। इसी जागरुकता के अभाव में सूबे के शहडोल जिले में एक भाई - बहन ने अपनी जान गवा दी।
आपको बता दें कि, एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवार भाई - बहन को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि, अगर बाइक सवार भाई - बहन हेलमेट पहने होते शायद उनकी जान बच सकती थी।
तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर
आपको बता दें कि, शहडोल शहर के रहने वाले पवन कुशवाहा अपनी बहन साधना के साथ बाइक क्रमांक MP 18 MM 1965 पर सवार होकर बुढार इलाक के करकरटी में आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान सराफा पुल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार भाई - बहन गंभीर रूप से घायल हो गए।
भाई बहन की इलाज के दौरान मौत
इस दौरान घटना स्थल से गुजर रहे सोहागपुर एसडीएम ने हादसे की सूचना संबंधित थाने और 108 एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही बुढार और सोहागपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों घायलों को एंबुलेंस के जरिए शहडोल मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान बहन साधना और भाई पवन कुशवाहा की मौत हो गई।
थाना प्रभारी ने की हेलमेट लगाने की अपील
मामले को लेकर बुढार थाना प्राभारी राजेश मिश्रा का कहना है कि, सड़क हादसों में जान गवाने वालों की संख्या बाइक पर हेलमेट न लगाकर चलने के कारण बढ़ रही है। इस मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। बाइक सवार को ट्रक ने टक्कर मारी, जिससे दोनों को अन्य चोटों के साथ - साथ सिर में गंभीर चोटें आईं, जिसके चलते दोनों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि, ऐसा प्रत्यक्षदर्शियों का भी मानना है कि, अगर वो हेलमेट पहने होते तो शायद ये हादसा उनकी जान पर भारी न पड़ता। इस दौरान थाना प्रभारी ने सड़क पर चलने वाले बाइक सवारों से हेलमेट लगाकर ही यात्रा करने की अपील की है।
Published on:
13 Feb 2023 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
