
छत्तीसगढ़ के रहने वाले टीचर दंपति की मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। टीचर दंपति स्कॉर्पियो गाड़ी से ब्यौहारी की तरफ आ रहे थे इसी दौरान स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भयंकर था की कार के परखच्चे उड़ गए और टीचर दंपति के शवों को गाड़ी को काटकर बाहर निकालना पड़ा। हादसे में गाड़ी चला रहा ड्राइवर गंभीर घायल हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक दर्दनाक हादसा शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना इलाके के अमडीह महादेवा गांव के पास हुआ है। यहां छत्तीसगढ़ से ब्यौहारी की ओर आ रही स्कार्पियो वाहन क्रमांक CG-14 ML 0514 तेज रफ्तार में होने के कारण अनियंत्रित हो गई और कार में सवार 40 वर्षीय शिक्षक सुधीर सिक्का और उनकी 35 वर्षीय पत्नी फूल जय सिया की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं वाहन चालक आर्यन गंभीर रूप से घायल है। पता चला है कि सुधीर सिक्का छत्तीसगढ़ के जशपुर के रहने वाले थे। वह स्कूल की छुट्टियों में घर गए हुए थे। और छुट्टियां खत्म होने के बाद वापस अपने घर पत्नी के साथ लौट रहे थे।
यह भी पढ़ें- ऐसा क्या हुआ कि ASI मैडम को लेकर फरार हो गया सिपाही, जोरों पर चर्चाएं
हादसा इतना भयंकर था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और सवार टीचर दंपति के शव कार में ही बुरी तरह से फंस गए थे। जिन्हें कार को काटकर पुलिस ने बाहर निकलवाया। पुलिस ने मृत टीचर दंपति के परिजन को सूचना देते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- CCTV में कैद हुई महिला डांसर की करतूत, देखें वीडियो जानें पूरा मामला
Published on:
14 May 2024 08:53 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
