
यूनिवर्सिटी का पहला दीक्षांत समारोह, राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने छात्रों को दी उपाधि
शहडोल. मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में स्थित पंडित शंभू नाथ शुक्ल विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह कुलाधिपति राज्यपाल मंगुभाई पटेल की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सबसे पहले राज्यपाल द्वारा पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय शहडोल में शंभूनाथ शुक्ला की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके उपरांत दीक्षांत समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
अतिथियों के स्वागत के बाद कुलपति प्रो. मुकेश तिवारी द्वारा विवि की उपलब्धियों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में राज्यपाल मंगू भाई पटेल द्वारा विश्व विद्यालय के छात्रों को उपाधि प्रदान की गई। कुलपति द्वारा छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई।
आयोजन में उपस्थित रहे ये अतिथि
इस दौरान विधायक जय सिंह नगर जय सिंह मरावी, विधायक जैतपुर शमनीषा सिंह, विधायक ब्योहारी शरद कोल, कुलपति पंडित शंभूनाथ, विश्वविद्यालय प्रोफेसर मुकेश तिवारी, सचिव प्रोफेसर विनय कुमार सिंह समेत अन्य प्रोफेसर, जनप्रतिनिधि और विश्वविद्यालय के प्राध्यापक उपस्थित रहे।
चमत्कार : लड़की के ऊपर से गुजर गई ट्रेन, फिर भी उसे एक खरोंच तक नहीं आई, हैरान कर देगा सामने आया वीडियो
Published on:
18 Dec 2021 09:26 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
