7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अब हाईटेक होंगी जिले की ग्राम पंचायतें

सचिव और सरपंच के होंगे डिजिटल हस्ताक्षर

less than 1 minute read
Google source verification
Gite Panchayats of the district will now have Hitech

Gite Panchayats of the district will now have Hitech

शहडोल. जिले की ग्राम पंचायतें अब हाईटेक होंगी, ग्राम पंचायतों की योजना बनाने के लिए देयकों के भुगतान सहित सभी कार्य आनलाइन किए जाएंगे, इसके लिए सरपंचों और पंचायत सचिवों के हस्ताक्षर भी डिजिटल किए जाएंगे। पंचायतों के विकास कार्य के प्रस्ताव जनपद और जिला पंचायतों को भेजकर उसकी मंजूरी और अनुमति से ले सकेंगे इसके लिए ग्राम पंचायतों को अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा और ना ही कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ेंगे।
सरपंच और सचिवों के डिजिटल हस्ताक्षर के लिए एक साफ्ट वेयर तैयार किया गया है। इस साफ्ट वेयर के माध्यम से ग्रामीण आवेदन आनलाइन सरपंच और सचिव के पास भेज सकेंगे। डिजिटल हस्ताक्षर होने से सरपंच और सचिव अगरग्राम पंचायत में उपस्थित नहीं हैं तो किसी तरह का कार्य नहीं रुकेगा। इस हस्ताक्षर का सबसे ज्यादा ई- पेमेंट के उपयोग में किया जाएगा। अब पंचायतों के सारे बिलो और देयकों के भुगतान आनलाइन किए जाएंगे।
दो महीने का समय-
पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने जिला पंचायत के माध्यम से सभी ग्राम पंचायतों को निर्देश दिए हैं कि वे दो महीने के अंदर डिजिटल हस्ताक्षर तेयार करा लें। हस्ताक्षर तैयार करने के लिए हर ग्राम पंचायत को दो हजार रुपए दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही जिला पंचायतों को कहा गया है कि आन लाइन कामकाज समझने के लिए जनपद पंचायतें प्रशिक्षण आयोजित करें और जिससे डिजिटल हस्ताक्षर अमल में लाए जा सकें। बताया गया है कि यह डिजिटल हस्ताक्षर सिर्फ दो सालों तक के लिए वैध रहेंगे इसके बाद फिर दुबारा डिजिटल हस्ताक्षर कराया जाएगा।
लगेंगे डिजिटल हस्ताक्षर
ग्राम पंचायतों के आनलाइन भुगतान और कामकाज के लिए हाईटेक करके डिजिटल हस्ताक्षर सरपंच और सचिवों के कराए जाएंगे। इसके लिए जनपद सीइओ को निर्देश दिए गए हैं।
एस कृष्ण चैतन्य
सीइओ
जिला पंचायत
शहडोल