8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Leopard Attack : पुलिसकर्मी समेत 3 लोगों पर तेंदुए ने किया हमला, एक की हालत गंभीर

Leopard Attack : दक्षिण वन मंडल के शहडोल रेंज में पिकनिक मनाने गए दो युवक और एक युवती पर तेंदुए ने हमला बोल दिया है। वहीं, हादसे में घायल तीनों का गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Leopard Attack Video
Play video

Leopard Attack Video : टाइगर स्टेट के साथ साथ लेपर्ड स्टेट के नाम से भी पहचाने जाने वाले मध्य प्रदेश में लगभग हर रोज किसी न किसी रिहायशी इलाके में मूवमेंट देखने को मिलती हैं। तेंदुए से जुड़ी घटनाओं की खबरें भी सामने आना आम बात हो गई है। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में सामने आया है। जहां पिकनिक मनाने गए लोगों पर अचानक एक तेंदुए ने हमला कर दिया। इस घातक हमले में एक पुलिसकर्मी समेत 3 लोग घायल हो गए हैं। खास बात ये है कि तेंदुए के हमले का एक वीडियो भी सामने आया है।

घटना जिला मुख्यालय से लगे मेडिकल कॉलेज के पास स्थित सोन नदी खतौली छोभा घाट की है। यहां दक्षिण वन मंडल के शहडोल रेंज में पिकनिक मनाने गए आकाश कुशवाहा, नितिन समदरिया और नंदिनी सिंह पर अचानक एक खूंखार तेंदुए ने हमला कर दिया। इस हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं। गायलों में नितिन समदरिया नाम के युवक की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

वन विभाग का अलर्ट जारी

आपको बता दें कि, पिछले कई दिनों से इलाके में तेंदुए की सक्रीयता देखी जा रही है। रिहायशी इलाके में तेंदुए की मूवमेंट से लोगों में दहशत का माहौल है। वन विभाग मुनादी कराकर लोगों को तेंदुए के मूवमेंट से जुड़ी जानकारी देते हुए सावधान रहने के अलर्ट दे रहा है। वहीं, लोगों को जंगली क्षेत्र में न जाने की सख्त हिदायत दी जा रही है।