28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिकेट में मिली जीत… जानिए पूरे मैच का हाल

पहली पारी में बढ़त के आधार पर मिली जीत

2 min read
Google source verification
Millions of victories in cricket know the whole match

Millions of victories in cricket know the whole match

शहडोल- शहर के गांधी स्टेडियम में चल रहा चार दिवसीय मैच मंगलवार को खत्म हो गया। मुकाबला शहडोल और जबलपुर की टीम के बीच चल रहा था। जहां पहली पारी में बढ़त के आधार पर शहडोल की टीम मैच जीतने में कामयाब रही। मंगलवार को मैच का चौथा और आखिरी दिन था। जहां मैच खत्म होने तक जबलपुर की टीम अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 110 रन ही बना पाई। और इस तरह से पहली पारी में शहडोल की टीम के बेहतर खेल और बढ़त के आधार पर उसे विजेता घोषित कर दिया गया।

चार दिवसीय मैच की पहली पारी में शहडोल की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। और अपनी पहली पारी में 398 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जिसका पीछा करने उतरी जबलपुर की टीम अपनी पहली पारी में 244 रन पर ही ऑलआउट हो गई। बल्लेबाजों के बाद शहडोल टीम के गेंदबाजों ने भी धारदार गेंदबाजी की। शहडोल की टीम को अपनी दमदार गेंदबाजी के दम पर पहली पारी में बड़ी बढ़त दिलाई। शहडोल की ओर से
अंकुश त्यागी और कार्तिक सिंह ने सबसे ज्यादा 4-4 विकेट अपने नाम किए। बड़ी बढ़त लेने के बाद शहडोल की टीम ने अपनी दूसरी पारी में भी दमदार खेल दिखाया और 4 विकेट खोकर 244 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी। शहडोल की ओर से लखन पटेल ने शतक और अंकुश त्यागी ने अर्धशतक बनाया। दूसरी पारी में बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी जबलपुर की टीम खेल खत्म होने तक 2 विकेट खोकर 110 रन ही बना सकी, और मैच खत्म हो गया। शहडोल टीम को पहली पारी में बढ़त के आधार पर विजेता घोषित कर दिया गया।

अब शहडोल टीम का अगला मैच सागर संभाग की टीम से है। मुकाबला 7 दिसंबर से 12 दिसंबर तक खेला जाएगा। उम्मीद है की इस मुकाबले में भी शहडोल की टीम का दमदार खेल जारी रहेगा। बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही दमदार खेल दिखाने में कामयाब रहेंगे।