3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा सांसद ने अपनी बेटी का एडमिशन सरकारी स्कूल में कराया, पूर्व सीएम ने की तारीफ

MP News: मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने भाजपा सांसद हिमाद्री सिंह की जमकर तारीफ की है।

2 min read
Google source verification


MP News: मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने शहडोल से भाजपा सांसद हिमाद्री सिंह की जमकर तारीफ की है। भाजपा सांसद ने अपनी बेटी का एडमिशन गांव के ही सरकारी स्कूल में कराया है। जिसके कारण वह सुर्खियों में आ गई हैं।



पूर्व सीएम उमा भारती ने की तारीफ


पूर्व सीएम उमा भारती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि शहडोल की भाजपा की सांसद ने अपने बच्चे को सरकारी स्कूल में पढ़ाना शुरू किया है यह एक आदर्श उदाहरण है। हिमाद्री सिंह को इस आदर्श पहल के लिए अभिनंदन करती हूं एवं शासन और प्रशासन में उच्च स्थानों में बैठे हुए सभी नव दंपतियों से कहूंगी कि वह भी अपने बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा से ही इस तरह की पहल करें।


सरकारी स्कूल में भाजपा सांसद ने कराया बेटी का एडमिशन


शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह ने अपनी बेटी गिरीश नंदिनी सिंह का शासकीय विद्यालय में दाखिला करते हुए शासकीय विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता को सुधारने की दिशा में अनुकरणीय प्रयास किया है। राजेंद्रग्राम के शासकीय प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा लिया और शिक्षकों तथा बच्चों से संवाद करते हुए आवश्यक जानकारी प्राप्त की।

सोशल मीडिया सांसद हो रही तारीफ

अभिभावकों और छात्रों से संवाद करते हुए हिमाद्री सिंह ने कहा कि हर बच्चा स्कूल जाए और हर बेटी आगे बढ़े यही संकल्प हर माता-पिता का होता है। यह विद्यालय राजेंद्र ग्राम बस स्टैंड परिसर में स्थित है जो सांसद के घर से एक किलोमीटर की दूरी पर ही है। सोशल मीडिया पर भी संसद के इस पहल की सराहना हो रही है।


केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं हिमाद्री के पिता


सांसद हिमाद्री सिंह के पिता दिवंगत दलबीर सिंह कांग्रेस सरकार में वित्त राज्य मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने शहडोल में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व कई सालों तक किया। हिमाद्री सिहं की मां राजेश नंदिनी भी कांग्रेस से सांसद रही हैं।