23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंचायत के ‘सचिव जी’ मांग रहे थे रिश्वत, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

mp news: पंचायत कार्यालय के सामने ही रिश्वत से जेब गरम कर रहा था सचिव, लोकायुक्त ने रंगेहाथों पकड़ा..।

less than 1 minute read
Google source verification
shahdol

lokayukta team caught panchayat sachiv taking bribe (source-patrika)

mp news: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। लगभग हर दूसरे दिन कहीं न कहीं लोकायुक्त रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ रही है लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोर बाज आते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश शहडोल जिले का है जहां एक पंचायत सचिव को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है।

रिश्वतखोर पंचायत सचिव..

रीवा लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार को शहडोल जिले के गोहपारू गांव के पंचायत सचिव मंगल यादव को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। शिकायतकर्ता धीरेन्द्र कुमार सिंह निवासी ग्राम टेटकी थाना गोहपारू ने लोकायुक्त कार्यालय रीवा में शिकायत की थी कि वे अपनी दुकान में विद्युत कनेक्शन के लिए मीटर लगवाना चाहते हैं, जिसके लिए ग्राम पंचायत सचिव मंगल यादव द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के बदले 1500 रुपए की रिश्वत मांगी गई है। 500 रूपये पहले ही सचिव रिश्वत आवेदनकर्ता से ले चुका था।

पंचायत के सामने रिश्वत लेते पकड़ा

शिकायत की जांच करने पर शिकायत सही पाई गई जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने आवेदक धीरेन्द्र कुमार को रिश्वत के एक हजार रूपये लेकर रिश्वतखोर सचिव मंगल यादव के पास भेजा। मंगल यादव पंचायत कार्यालय के सामने ही आवेदक से रिश्वत के रूपये ले रहा था तभी लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथों धरदबोचा। लोकायुक्त एसपी सुनील पाटीदार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई है।