
saonam raghuwanshi (Source-Patrika)
Raja Raghuvanshi: मध्यप्रदेशके इंदौर के रहने वाले कारोबारी राजा रघुवंशी की मेघालय के शिलांग में हनीमून पर हुई सनसनीखेज हत्या के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। राजा रघुवंशी के भाई विपिन अपने भाई को इंसाफ दिलाने की आस लिए शिलांग पहुंच चुके हैं और उन्होंने सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद को धोखेबाज बताया है। विपिन का कहना है कि जो गोविंद राजा की हत्या के बाद घर आकर मां से लिपटकर रोया था वो अब सोनम को बचाने की कोशिश कर रहा है।
राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने सोनम रघुवंशी के भाई विपिन पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि सोनम का भाई गोविंद जो राजा की हत्या के बाद हमारे घर आया और मां से लिपटकर रोया वो धोखेबाज है। अब वो अपनी बहन सोनम को बचाने की कोशिश कर रहा है और सोनम को बचाने के लिए उसने वकीलों की टीम खड़ी कर दी है। वो पूरी कोशिश कर रहा है कि सोनम किसी तरहसे जेल से बाहर आ जाए।
राजा के भाई विपिन ने ये भी आरोप लगाया है कि सोनम का भाई गोविंद उसे छुड़ाने की कोशिश तो कर ही रहा है साथ ही वह सोमवार तक शिलांग में ही मौजूद था। उसने जेल में सोनम के साथ मुलाकात भी की है। इस दौरान विपिन ने ये भी आरोप लगाया है कि अब तक उन्हें न तो राजा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली है और न ही मृत्यु प्रमाण पत्र।
Published on:
22 Jul 2025 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
