31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्ता गोभी में निकला सांप जैसा जहरीला कीड़ा, VIDEO

MP NEWS: बाजार से पत्ता गोभी खरीदकार लाया पति, पत्नी ने पत्ता गोभी काटी तो सांप जैसे कीड़े को देख चीख पड़ी...।

2 min read
Google source verification
SHAHDOL

पत्ता गोभी में निकला सांप जैसा जहरीला कीड़ा। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

MP NEWS: अगर आप भी पत्ता गोभी खाने के शौकीन हैं और इसे बड़े ही चाव के साथ खाते हैं तो ये खबर आपके लिए है। आपको सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि मध्यप्रदेश के शहडोल में जिले में पत्ता गोभी के अंदर जो मिला है वो आपके रोंगटे खड़े कर देगा। दरअसल शहडोल के जैतपुर थाना इलाके के केके खोडरी गांव में पत्ता गोभी सांप जैसा जहरीला कीड़ा निकला है। पत्ता गोभी में सांप जैसा जहरीला कीड़ा निकलने का वीडियो भी सामने आया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो-


पत्ता गोभी में निकला सांप जैसा जहरीला कीड़ा


शहडोल जिले के केके खोडरी गांव में रहने वाला शमीम बाजार से पत्ता गोभी खरीदकर लाया था। उसने घर आकर पत्नी को पत्ता गोभी दी और उसकी सब्जी बनाने के लिए कहा। इसके बाद जैसे ही पत्नी ने पत्ता गोभी को काटा तो पत्ता गोभी के अंदर लाल रंग का सांप जैसा कीड़ा देख उसकी चीख निकल गई। पत्नी की चीख सुनकर पति शमीम भागता पहुंचा तो देखा कि पत्ता गोभी के अंदर सांप जैसा दिखने वाला अंधेरी कीड़ा था। शमीर ने पत्ता गोभी में निकले अंधेरी का वीडियो मोबाइल से बनाया है और उसमें वो पत्ता गोभी न खाने की अपील भी सभी लोगों से करता सुनाई दे रहा है। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें- सात दिन पहले बहन और अब भाई के लिए काल बना सांप बिस्तर में मरा मिला…

सांप के बच्चे जैसा दिखता है 'अंधेरी'


वीडियो में लाल रंग का सांप जैसा जो कीड़ा दिख रहा है उसे स्थानीय बोलचाल की भाषा में लोग अंधेरी कहते हैं। ये देखने में सांप के बच्चे जैसा होता है और जहरीला भी होता है। बताया गया है कि ये अंधेरी कीड़ा बेहद जहरीला होता है। डॉक्टर्स का कहना है कि इस प्रकार के कीड़े खा लेने से शरीर के अंदर कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती हैं और जिससे व्यक्ति की जान भी जा सकती है। डॉक्टर्स की सलाह है कि सब्जियों को अच्छी तरह गरम पानी में धोने के बाद ही उनका उपयोग किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें- हॉस्पिटल के डिलीवरी वार्ड में बिस्तर पर कान के पास बैठा था सांप, नर्स को डसा..