5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के स्कूल में क्लासरूम में छात्राओं ने किया ‘निकाह’, मचा बवाल

mp news: शहडोल में स्कूल के अंदर छात्राओं ने निकाह करने की रील बनाकर सोशल मीडिया पर की अपलोड, मचा हंगामा...।

less than 1 minute read
Google source verification
shahdol nikah

mp news: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में एक स्कूल में क्लासरूम के अंदर छात्राओं के द्वारा निकाह करने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए जाने के बाद बवाल मच गया है। मामला धनपुरी स्थित पीएमश्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है जहां छात्राओं ने निकाह का वीडियो सोशल मीडिया की रील के लिए बनाया है। जो वीडियो सामने आया है उसमें स्कूल ड्रेस में छात्राएं आपस में निकाह करते दिख रही हैं और अन्य छात्राएं भी इस दौरान वीडियो में नजर आ रही हैं। वीडियो सामने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी से लिखित में शिकायत की गई है।

क्लास रूम में 'निकाह'

जो वीडियो सामने आया है वो 19 नवंबर का बताया जा रहा है। उस दिन पीएम श्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की 12 वीं क्लास में पढ़ने वाली कुछ छात्राओं ने क्लास रूम को बंद कर निकाह करने का ये वीडियो बनाया है। वायरल वीडियो में दो छात्राएं निकाहनामे पर हस्ताक्षर करते भी दिख रही हैं। इस दौरान और भी छात्राएं स्कूल ड्रेस में मौजूद थीं।


यह भी पढ़ें- एमपी में शादी के मंडप में दुल्हन की पिटाई, ये है पूरा मामला


वीडियो सामने आने के बाद मचा बवाल

वीडियो सामने आने के बाद छात्र नेता ने जिला शिक्षा अधिकारी से मामले की लिखित में शिकायत करते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है। छात्र नेता का कहना है कि विद्यालय कक्ष के अंदर ऐसे कृत्य की भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन घोर विरोध और निंदा करता है। हालांकि, यह ब्याह वास्तविक नहीं, बल्कि रील्स बनाने के लिए रचाया गया था। लेकिन क्लास रूम में ऐसा होना अशोभनीय है।


यह भी पढ़ें- एमपी में मां ही निकली 4 महीनों के जुड़वा मासूम बच्चों की कातिल, रोंगटे खड़े कर देने वाली है वजह