
Tehsildar locked lawyer in room and got him beaten up by his staff
mp news: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के सोहागपुर तहसील कार्यालय में एक वकील की तहसीलदार ने कमरे में बंद करवाकर स्टाफ से पिटाई करवा दी। तहसीलदार के द्वारा वकील की पिटाई करवाने की इस घटना के बाद वकील लामबंद हो गए हैं और कलेक्टर से शिकायत कर तहसीलदार पर कार्रवाई की मांग की है। कलेक्टर ने शिकायत लेकर आए वकीलों को जांच का भरोसा दिया है। राजस्व अधिवक्ता संघ ने चेतावनी दी है कि अगर तहसीलदार को हटाया नहीं गया तो सोमवार से राजस्व विभाग के न्यायालय प्रकरणों का अधिवक्ता संघ बहिष्कार करेगा।
सोहागपुर तहसीलदार सुमित गुर्जर पर राजस्व अधिकवक्ता रविन्द्र जायसवाल ने कमरे में बंद कर स्टाफ से पिटवाने के आरोप लगाए हैं। बताया गया है कि अधिवक्ता रविन्द्र जायसवाल एक प्रकरण में जमानत के लिए तहसीलदार के पास गए थे। तब तहसीलदार ने उनसे कहा कि आप मेमो लगा दीजिए और इतना कहकर कलेक्टर कार्यालय की ट्रेजरी चले गए। इस बीच अधिवक्ता रविन्द्र ने दफ्तर में बैठे दो नायब तहसीलदारों से जमानत देने के लिए कहा तो उन्होंने तहसीलदार साहब के द्वारा किए जाने की बात कही। तहसीलदार करीब 6 बजे वापस आए तो अधिवक्ता ने उनसे जमानत देने के लिए कहा जिस पर तहसीलदार सुमित गुर्जर ने कहा कि अब 6 बज गए हैं अब मैं कुछ नहीं करूंगा। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और फिर तहसीलदार ने स्टाफ को बुलाकर अधिवक्ता को कमरे में बंद कराया और उनके साथ मारपीट करवाई।
राजस्व अधिवक्ता रविन्द्र जायसवाल के साथ हुई मारपीट की घटना जब राजस्व अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों को लगी तो वकील एकत्रित हो गए और कलेक्टर से मामले की शिकायत की है। राजस्व अधिवक्ता संघ ने सोहागपुर तहसीलदार को हटाने के लिए शहडोल कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर अपना विरोध जताया है। अधिवक्ता संघ ने कहा है कि यदि तहसीलदार को हटाया नहीं गया तो सोमवार से राजस्व विभाग के न्यायालय प्रकरणों का अधिवक्ता संघ बहिष्कार करेगा। वहीं कलेक्टर ने जांच का आश्वासन अधिवक्ताओं को दिया है।
Published on:
05 Sept 2025 06:47 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
