26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेवी अफसर ने खोजा था, अब दुनिया देखेगी एमपी का ये आइलैंड, सीएम ने किया लोकार्पण

MP Tourism: सीएम मोहन यादव ने मध्य प्रदेश समेत दुनिया भर के टूरिस्ट को दी बड़ी सौगात, गोवा जैसा बीच अब एमपी में भी...

less than 1 minute read
Google source verification
Sarsi Island

सीएम मोहन यादव ने किया एमपी के सरसी आइलैंड रिसोर्ट का लोकार्पण।

MP Tourism: नौसेना के रिटायर्ड अफसर राजेंद्र निगम ने दो साल पहले बाणसागर डैम के बैकवाटर पर सरसी में जिस आइलैंड की खोज की। वह अब खंडवा के हनुवंतिया जैसा पर्यटन स्थल बनकर तैयार हो गया है।

प्राकृतिक सौंदर्य से लबरेज इस पर्यटन स्थल की सुंदरता दुनियाभर के टूरिस्ट को मध्य प्रदेश खींच लाएगी। 15 एकड़ में फैले इस आइलैंड रिसोर्ट को सीएम मोहन यादव ने दुनिया भर को समर्पित कर दिया है। इसके साथ ही ये टूरिज्म प्लेस अब टूरिस्ट के लिए शुरू कर दिया गया है।

अपने खर्च पर ढूंढ़ा, तब केंद्र ने दिए 35 करोड़

रिटायर्ड अफसर निगम मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के सलाहकार रहे हैं। 2022 में उन्होंने बाणसागर डैम के अंदर तीन चार टापू ढूंढे। अपने खर्च पर दो दिन की यात्रा के बाद रिपोर्ट बनाई। इसके बाद केंद्र सरकार ने 35 करोड़ रुपए स्वीकृत किए।

देखें वीडियो

ये सुविधाएं, जो करेंगी रोमांचित

  • सरसी आइलैंड पर 10 ईको हट्स, रेस्टोरेंट, जिम, कॉन्फ्रेंस हॉल, पार्क, एडवेंचर, स्पोट्र्स एक्टिविटी, स्पीड बोटिंग, वेडिंग डेस्टिनेशन और लाइब्रेरी की सुविधा है।
  • 30 एकड़ का आइलैंड, इनमें 15 एकड़ पर हो चुका निर्माण।
  • 1.25 करोड़ से रिसॉर्ट में स्वीमिंग पूल, लेडस्केपिंग व गोल्फ कोर्स बन रहा है।
  • आइलैंड रिसॉर्ट तक बोट से 3-5 किमी की दूरी तय करनी होगी। इसके लिए दो घाट मार्कण्डेय व इटमा शुरू।

ये भी पढ़ें: बेरहम बेटों कर रहे थे मां के मरने का इंतजार, नहीं मरी तो ऐसे गला घोंटा कि हड्डी टूटते ही हो गई मौत

ये भी पढ़ें: देश-दुनिया को मिला नया टाइगर रिजर्व, डॉ. वाकणकर के नाम से जाना जाएगा 'रातापानी'