
Lord Vishnu Idol :मध्य प्रदेश के शहडोल के बमुरा गांव से एक अनोखी घटना सामने आई है। गांव के मां काली मंदिर के पुजारी को एक रात सपना आया कि मंदिर के पास की जमीन के नीचे भगवान विष्णु की एक प्राचीन मूर्ति गड़ी हुई है। पुजारी ने सपने में बताई गई जगह पर खुदाई शुरू की और खुदाई में जो निकला उसने सभी को चौंका दिया।
जब पुजारी ने बताई गई जगह पर खुदाई की तो सच में वहां से भगवान विष्णु की मूर्ति मिली। मूर्ति देखने के बाद वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। यह खबर बमुरा गांव और आसपास के क्षेत्रों में तेजी से फैल गई। अब दूर-दूर से लोग भगवान विष्णु की मूर्ति के दर्शन करने और पूजा-अर्चना करने के लिए आने लगे हैं। ग्रामीणों ने मूर्ति को मां काली के मंदिर के सामने स्थापित कर दिया है जहां अब भजन-कीर्तन और पूजा का आयोजन हो रहा है।
गांव के कुछ लोगों का कहना है कि इससे पहले भी कुछ ग्रामवासियों को मंदिर के पास जमीन के नीचे मूर्ति होने का सपना आ चुका है। इसके अलावा, लगभग दस साल पहले एक संत जो मां काली के दर्शन करने के लिए गांव आए थे उन्होंने भी बताया था कि मंदिर के पास जमीन के नीचे कोई मूर्ति गड़ी हुई है। यह घटना अब श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बन गई है और प्रतिदिन यहां लोग भगवान विष्णु के दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं।
Published on:
10 Nov 2024 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
