
लाकडाउन में बिना काम के बाहर घूमना पड़ गया महंगा, पुलिस ने धारा 144 के तहत की कार्रवाई
शहडोल। जिले में पुलिस ने लॉकडाउन में बिना काम के बाहर घूमने तथा किराना दुकान खोलने वाले पर 23 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। जैतपुर थाना अंतगत विनोद पिता रामकिशोर निवासी कमता जैतपुर किराना दुकान संचालक एवं राजकुमार पिता लक्ष्मण निवासी जैतपुर किराना दुकान संचालक द्वारा बिना अनुमति अपनी किराना दुकान खोलकर बिक्री करने एवं लॉकडाउन के आदेश धारा 144 का उल्लंघन करने से पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की है। हेतराम राठौर पिता जगन्नाथ 42 वर्ष, मोहन राठौर पिता महिपाल राठौर 39 वर्ष, रवि पिता सुरेश सिंह उम्र 31 वर्ष, पप्पू पिता भैयालाल साहू उम्र 26 वर्ष, मोतीराम पिता मोहनलाल राठौर 42 वर्ष, विजय पिता माधव प्रसाद राठौर 32 वर्ष, सियाराम पिता मोहनलाल राठौर 50 वर्ष एवं शेषनारायण पिता अनन्दराम राठौर 36 वर्ष सभी निवासी वार्ड नंबर छह जिला अनूपपुर द्वारा लॉकडाउन के आदेश धारा 144 का उल्लंघन कर बिना कारण अनावश्यक घूमते पाये जाने पर पुलिस ने आठों आरोपियों के खिलाफ धारा 188,269,270,34 तहत कार्रवाई की है। उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक आरके गायकवाल, उपनिरीक्षक नेहा उइके, प्रधान आरक्षक जीवनलाल एवं आरक्षक अमित सिंह शामिल रहे।
Published on:
23 Apr 2020 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
