30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7 मौत के बाद टूटी अफसरों की नींद, कबाड़ के 7 ठिकानों पर मिला कॉलरी का लाखों का कबाड़

- लंबे समय से शहडोल शहर सहित कोयलांचल में चल रहा था कबाड़ चोरी का बड़ा खेल  

2 min read
Google source verification
shahdol_news.jpg

शहडोल. जिले में बड़े स्तर पर कबाड़ का कारोबार संचालित हो रहा था। धनपुरी के यूजी माइंस में हुई घटना के बाद पुलिस की लगातार दबिश में यह बात सामने आई है। पुलिस ने मामला तूल पकड़ते देख कार्रवाई शुरू की तो कई ठिकानों पर कॉलरी और चोरी का अवैध कबाड़ मिला। एसपी के निर्देशन में पुलिस ने कबाड़ करोबारियों पर शिकंजा कसते हुए शुक्रवार को करीब 7 ठिकानों में दबिश देकर लाखों रुपए का कबाड़ जब्त किया है।

5 टन कालरी के कलपुर्जे जब्त
धनपुरी यूजी माइंस में चार युवकों का शव मिलने के बाद पुलिस को पूछताछ में राजा कबाड़ी का नाम सामने आया था। राजा सरगना है पुलिस ने अमलाई के वार्ड 4 में राजा कबाड़ी उर्फ गुलाब हुसैन के ठिकानें में दबिश देकर करीब 5 टन मशीनों के कलपुर्जे सहित कॉलरी का कबाड़ व एक मालवाहक बरामद किया है। जिसकी कीमत करीब 5 लाख 25 हजार रुपए बताई गई है। वहीं धनपुरी के सहयोगी करोबारी पप्पू टोपी व गुड्डू कबाड़ी का नाम भी सामने आया था। जिनके ठिकाने पर पुलिस को दबिश के दौरान ताला बंद मिला। पप्पू टोपी व गुड्डू लंबे समय से कारोबार चला रहा था। बुढ़ार में अभी भी मुख्य सरगना के यहां तक पुलिस नहीं पहुंची है।

यह भी पढ़ें- बंद कोयला खदान में मिले 3 और शव, 7 हुई मृतकों की संख्या

दिन भर चली कार्रवाई
कबाड़ करोबारियों के ठिकानों में शुक्रवार को पुलिस दिन भर छापामार कार्रवाई करती रही। जिसमें सोहागपुर पुलिस वार्ड 4 में गुड्डू खान उर्फ नुरुल हुसैन के ठीहे से 3 टन कबाड़ जिसमें चक्की के पार्टस, लोहे चादर, गाटर, रॉड, पाईप, तार बरामद किया है। रहीम कबाड़ी के ठीहे से मोटर साइकल, लोहे के पार्टस सहित चोरी के लाखों रुपए का कबाड़ जब्त किया गया। कोतवाली पुलिस अनीश अंसारी के सिंहपुर रोड स्थित ठीहे से चोरी के 200 किलो अवैध कबाड़ जब्त किया। तौसीफ अंसारी बलपुरवा बस स्टैंड के ठीहे से लोहे के दरवाजे, एल्यूमीनियम के दरवाजे सहित अन्य मंहगे स्क्रैप करीब 250 किलो बरामद किया। पुरानी बस्ती में अब्दुल कदीर के ठीहे से 100 किलो लोहे का सामान जब्त किया गया। पुलिस जब्ती के दौरान बिना दस्तावेज के कबाड़ खपाने पर सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

देखें वीडियो- कपड़ा व्यापारी ने पत्नी को गोली मारकर खुद भी की खुदकुशी