29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनावी साल में प्रभारी मंत्री का गांव कनेक्शन, विकास यात्रा में शामिल, यहां पढि़ए उनका पूरा कार्यक्रम

दो दिन में कई गांवों के कार्यक्रम में ले रहे हिस्सा

2 min read
Google source verification
Prabhari Mantri Rajendra shukla in shahdol, vikash yatra

चुनावी साल में प्रभारी मंत्री का गांव कनेक्शन, विकास यात्रा में शामिल, यहां पढि़ए उनका पूरा कार्यक्रम

शहडोल- चुनावी साल है, जिसका असर अब देखने को मिलने लगा है, पॉलिटिकल पार्टियां पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रही हैं, बीजेपी हो, कांग्रेस हो या फिर कोई और पार्टी अपने-अपने स्तर से सभी पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है, जनता के बीच अपनी पकड़ बनानी शुरू कर दी है।

अभी ज्यादा दिन नहीं हुए बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह शहडोल संभाग के दौरे पर थे, फिर एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 17 मई को ही खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पहुंचे, और अब जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल दो दिन तक 19 मतलब आज और 20 मई को शहडोल जिले में विकास यात्रा में शामिल हो चुके हैं, विकास यात्रा की शुरुआत हो चुकी है, अपनी इस यात्रा में प्रभारी मंत्री राजेंन्द्र शुक्ल ग्राम पंचायत खैरहा, धमनी, गिरवा, झींकबिजुरी, खम्हरिया, भठिया, कतिरा, झारा, ग्राम पंचायत सरवारी, ग्राम पंचायत दरौड़ी में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा इस दौरान निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे।

प्रभारी मंत्री खैरहा से धमनी के लिये प्रस्थान करेंगें धमनी पहुंचकर लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगें। प्रभारी मंत्री फिर इसके बाद ग्राम पंचायत धमनी से गिरवा के लिये प्रस्थान करेंगें जहां वो गिरवा में लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेगें। उसके बाद गिरवा से झींकबिजुरी के लिये प्रस्थान करेंगे।



प्रभारी मंत्री राजेंन्द्र शुक्ल झींकबिजुरी में आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में भाग लेने के बाद झींकबिजुरी से खम्हरिया के लिये प्रस्थान करेंगें। दोपहर 4 बजे खम्हरिया में लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगें। इसके बाद खम्हरिया से भठिया के लिये प्रस्थान करेंगें जहां भठिया में लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होकर भठिया से शहडोल के लिये प्रस्थान करेंगें। प्रभारी मंत्री राजेंन्द्र शुक्ल आज इतने कार्यक्रमों में शामिल होकर शहडोल पहुंचकर सर्किट हाउस में विश्राम करेंगें।

20 मई को प्रभारी मंत्री का कार्यक्रम

प्रभारी मंत्री राजेंन्द्र शुक्ल 20 मई को प्रात: 11 बजे शहडोल से कतिरा के लिये प्रस्थान करेंगें। वे प्रात: 11.45 बजे कतिरा पहुंचकर निर्माण कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोह में शामिल होंगें। दोपहर 12.30 बजे कतिरा से झारा के लिये प्रस्थान करेंगें। दोपहर 1 बजे झारा में निर्माण कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगें वे दोपहर 1.30 बजे झारा से जयसिंहनगर के लिये प्रस्थान करेंगें।

दोपहर 2.30 बजे जयसिंहनगर से सरवाही के लिये प्रस्थान करेंगें, दोपहर 3 बजे सरवाही में लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम मे ंशामिल होंगें। प्रभारी मंत्री दोपहर 3.45 बजे सरवाही से दरौड़ी के लिये प्रस्थान
करेंगें तथा शाम 4.15 दरौड़ी पहुंचकर निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगें। और फिर शाम 5 बजे दरौड़ी से रीवा के लिये प्रस्थान कर जाएंगे। यहीं से उनकी ये यात्रा खत्म हो जाएगी।