
शहर में इस दिन रहेगी बिजली बंद, गर्मी से बचने का करके रखें इंतजाम
शहर में इस दिन रहेगी बिजली बंद, गर्मी से बचने का करके रखें इंतजाम
शहडोल- गर्मी जोरों पर पड़ रही है, हर दिन गर्मी अपने रिकॉर्ड तोड़ रही है, आलम ये है कि 10 बजते नहीं कि लोग कूलर पंखों के पास पहुंच जाते हैं, सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है, बहुत जरूरी काम वाले लोग ही सड़कों पर निकलते हैं। और काम निपटाने के बाद फिर से पंखे कूलर के पास चले जाते हैं। ऐसे में लाइट की भूमिका अहम हो गई है। अगर दो मिनट के लिए भी लाइट चली जाए तो लोगों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है, ऐसा लगने लगता है मानो इंसान जाए तो जाए कहां। ऐसे में इस तपती गर्मी के बीच शहर वासियों के लिए एक बुरी खबर है।
इस दिन कटौती पर रहेगी लाइट
बता दें कि 21 मई मतलब सोमवार को शहडोल शहर के कुछ क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। जिसके चलते लोगों को इस भीषण गर्मी में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
इस समय बंद रहेगी बिजली
21 मई सोमवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इतना ही नहीं इस दिन बिजली बंद रहने की ये अवधि आवश्यकता अनुसार बढ़ाई या घटाई जा सकती है।
इसलिए बंद रहेगी बिजली
जानकारी के मुताबिक पोल फैक्ट्री सबस्टेशन में उपकरणों एवं लाइनों का रखरखाव किया जाएगा। जिसके चलते बिजली को बंद करना पड़ेगा।
शहर के इन क्षत्रों में रहेगी बिजली बंद
21 मई मतलब सोमवार को शहर के कई क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी, जिसमें बुढ़ार चौक, इंद्रा चौक, रामाबाई तिराहा, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, इंडस्ट्रियल एरिया, कमला नगर, ग्रीन सिटी, सिंहपुर रोड, लगन पैलेस, पुराना आरटीओ, कट्ठी मोहल्ला, गोरतरा फीडर, सरफा फीडर इन क्षेत्रों में बताए गए दिन और समयानुसार बिजली बंद रहेगी।
ऐसे में इस तपती गर्मी के बीच सोमवार को बताए गए समयानुसार गर्मी से बचने के उपाय करके रखें।
Published on:
19 May 2018 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
