शहडोल जिला अस्पताल में इलाज के दौरान 2 और नवजातों की मौत हो गई है। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जानकारी के मुताबिक एक बच्ची 2 महीने की थी जिसे निमोनिया हुआ था तो दूसरी जिसे दिमागी बुखार के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दोनों बच्चियों के शरीर पर दागने के भी निशान थे जिससे अंधविश्वास के कारण मौत होने की बात भी कही जा रही है। बता दें कि हाल ही में जिला अस्पताल में 12 घंटे के भीतर 6 बच्चों की मौत हो गई थी।