18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां एक ही रात में सांप ने 5 लोगों को काटा, 2 की मौत 3 गंभीर

Snake Bites : शनिवार-रविवार के बीच रात तक पांच लोग सर्पदंश का शिकार हुए, जिसमें एक किशोरी सहित दो लोगों की मौत हो गई। तीन लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Snake Bites

यहां एक ही रात में सांप ने 5 लोगों को काटा (Photo Source- Patrika)

Snake Bites :मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में जब से मानसूनी बारिश का दौर शुरु हुआ है, तभी से सर्प दंश के मामलों में भी खासा तेजी आई है। पहले शुक्रवार को चार लोग सर्पदंश का शिकार हो कर जिला अस्पताल पहुंचे थे, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी। वहीं, शनिवार-रविवार के बीच रात तक पांच लोग सर्पदंश का शिकार हुए, जिसमें एक किशोरी सहित दो लोगों की मौत हो गई। तीन लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

ग्रामीण क्षेत्र से अधिकांश मामले सामने आ रहे हैं। सर्प दंश के केस में एंबुलेंस की लापरवाही भी सामने आई है। समय पर वाहन न मिलने के कारण वृद्ध महिला और एक किशोरी के उपचार में देरी हुई और उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- 48 घंटे में बिगड़ने वाला है मौसम, बंगाल की खाड़ी में बना नया साइक्लोनिक सिस्टम, धमाकेदार बारिश की चेतावनी

गंभीर हालत में चल रहा तीन घायलों का इलाज

वहीं, दूसरी तरफ अस्पताल में 15 वर्षीय अंश सोंधिया निवासी सोहागपुर, 21 वर्षीय ज्योतिष बैगा पिता मुन्ना निवासी आमगार पाली और 31 वर्षीय संजू पिता कंधई यादव, निवासी बरखेड़ा का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।