28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोनी वॉरियर्स: 2 हजार से ज्यादा मरीजों को स्वस्थ कर घर भेज चुकी हैं डॉ. किरण

सैकड़ों मरीजों की जान पर बात आई तो ससुराल की बजाय वे फर्ज निभाने निकल पड़ीं...

2 min read
Google source verification
gettyimages-1256061382-170667a.jpg

coronavirus

शहडोल। कोरोना संकट काल (coronavirus) में जहां एक ओर लोग घरों में बैठे हुए हैं वहीं दूसरी ओर मेडिकल कॉलेज शहडोल के मेडिसिन विभाग की एचओडी डॉ. किरण टांडिया के समर्पण और सेवा भावना की कहानी किसी प्रेरणा से कम नहीं है।

कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करते हुए परिवार के दो सदस्य कोरोनो पॉजिटिव हो गए। भाई अभी भी संक्रमण से जूझ रह रहे हैं। पांच माह शादी को हुए थे, लेकिन सैकड़ों मरीजों की जान पर बात आई तो ससुराल की बजाय वे फर्ज निभाने निकल पड़ीं।


MUST READ: बच्चे रहते हैं दूर, मां-बाप की सेवा के लिए सामने आ रहे 108 एंबुलेंस के कर्मचारी

कई बार भर आती हैं आंखें

मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कोरोना मरीजों के इलाज में पिछले 10 माह से जुटी हुई हैं। डॉक्टरों की टीम के साथ अब तक दो हजार से ज्यादा मरीजों को स्वस्थ कर घर भेज चुकी है डॉ. किरण बताती हैं, कई बार तो क्रिटिकल मरीजों के इलाज में पूरी रात बीत जाती है। परिजनों की पीड़ा देखकर कई बार आंखें भर आती हैं, लेकिन किसी की जिंदगी बचाना सुकून दे जाता है।

बदल दिया नौकरी छोड़ने का फैसला

डॉ. किरण कहती हैं, शादी के बाद परिवार के दबाव के चलते फरवरी में नौकरी छोड़ दिल्ली ससुराल जाने वाली थी, लेकिन अचानक कोरोना के मामले बढ़ने लगे। ये सोचकर कि ऐसे विकट हालात में फर्ज से हटकर जीवनभर चैन नहीं मिलेगा, मैंने फैसला बदल दिया। इसमें पति ने भी साथ दिया।