
शहडोल- शहडोल पॉलीटेक्निक कॉलेज पूरे मध्यप्रदेश में इकलौता ऐसा कॉलेज है, जहां एक स्पेशल ब्रांच चलता है। ये ब्रांच मध्यप्रदेश के और किसी कॉलेज में नहीं चलता, इसीलिए पूरे प्रदेश भर के स्टुडेंट पढ़ाई करने के लिए यहां आते हैं। इस ब्रांच में एडमिशन के लिए बहुत भीड़ रहती है। इसके अलावा भी यहां कुछ ऐसे ब्रांच भी हैं जो मध्यप्रदेश के कुछ ही कॉलेज में है। और इसके लिए भी यहां का कॉलेज जाना जाता है।
माइन सर्वे है स्पेशल ब्रांच
माइन सर्वे ये एक ऐसा ब्रांच है जो मध्यप्रदेश के शहडोल पॉलीटेक्निक कॉलेज में ही मिलेगा। इसके अलावा ये पूरे मध्यप्रदेश के किसी भी कॉलेज में नहीं मिलेगा। इस स्पेशल ब्रांच की यहां खास डिमांड है, क्योंकि कॉलरी एरिया होने की वजह से इस ब्रांच से पढ़े हुए स्टुडेंट को हाथों हाथ नौकरी पर ले लिया जाता है। माइन सर्वे 2 साल का डिप्लोमा कोर्स है। इस ब्रांच से अगर आपको पढाई करनी है तो इसके लिए शहडोल पॉलीटेक्निक में एडमिशन लेना पड़ेगा।
माइनिंग इंजीनियरिंग एंड माइन सर्वे
माइनिंग इंजीनियरिंग एंड माइन सर्वे का ये स्पेशल ब्रांच शहडोल पॉलीटेक्निक कॉलेज में भी है, हलांकि मध्यप्रदेश में छिंदवाड़ा के खिरसाडोल, और बैढऩ में भी है, लेकिन इन तीन जगहों के अलावा पूरे मध्यप्रदेश में कहीं नहीं है। माइनिंग इंजीनियरिंग एंड माइन सर्वे एक ऐसा ब्रांच है, जिस ब्रांच से पढ़ाई करने वालों की अच्छी खासी भीड़ रहती है। ये 3 साल का डिप्लोमा कोर्स है। इस कोर्स को करने के बाद माइनिंग इंजीनियरिंग और माइन सर्वे एक साथ हो जाता है।
शुरुआती सैलरी
माइन सर्वे और माइनिंग इंजीनियरिंग एंड माइन सर्वे ब्रांच से पढ़ाई करने के बाद शुरूआती सैलरी लगभग 20 हजार रुपए मिल जाती है।
इस पॉलिटेक्निक से संचालित होते हैं 6 ब्रांच
शहडोल पॉलिटेक्निक कॉलेज से टोटल 6 ब्रांच संचालित हो रहे हैं। जिसमें सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कंम्प्यूटर साइंस, माइन सर्वे, माइनिंग इंजीनियरिंग एंड माइन सर्वे शामिल हैं।
पार्ट टाइम डिप्लोमा की भी है सुविधा
यहां के पॉलिटेक्निक कॉलेज से डिप्लोमा कोर्स करने की भी सुविधा है। पार्ट टाइम डिप्लोमा 4 साल का होता है, डिप्लोमा कोर्स के लिए क्लासेस शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक लगती हैं। पार्ट टाइम डिप्लोमा सिविल, मेकैनिकल और इलेक्ट्रिकल ब्रांच से करने की सुविधा है, पार्ट टाइम डिप्लोमा करने की सुविधा सिर्फ नौकरी करने वाले लोगों के लिए ही है। इस कोर्स के लिए सेलेक्शन एक्सपीरियंस, मेरिट और इंटरव्यू के आधार पर होता है।
ऐसे मिलती है नौकरी
इस ब्रांच से कोर्स करने के बाद प्लेसमेंट के लिए कुछ कंपनियां कॉलेज कैंपस में ही आती हैं। जहां से ज्यादातर स्टुडेंट्स का प्लेसमेंट हो जाता है। इसके अलावा कुछ लोग अपने पर्सनल एप्रोच से भी नौकरी हासिल कर लेते हैं।
ऐसे होता है सेलेक्शन
पॉलिटेक्निक कॉलेज के इन ब्रांच से पढ़ाई करने के लिए अगर आप एडमिशन लेना चाहते हैं। तो इनमें से कुछ ब्रांच जैसे सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कंम्प्यूटर साइंस के लिए पीपीटी एक्जाम के जरिए एडमिशन मिलता है। इसके अलावा माइन सर्वे और माइनिंग इंजीनियरिंग एंड माइन सर्वे ब्रांच में एडमिशन नॉन पीपीटी के जरिए होता है, 10वीं मेरिट लिस्ट और स्टेट लेवल की काउंसलिंग से एडमिशन दिया जाता है।
इस ब्रांच में लड़कियां नहीं कर सकतीं एप्लाई
माइन सर्वे और माइनिंग इंजीनियरिंग एंड माइन सर्वे ब्रांच में लड़कियां एप्लाई नहीं कर सकतीं हैं। इसमें केवल लड़के ही एप्लाई कर सकते हैं।
शहडोल पॉलिटेक्निक कॉलेज का इतिहास
शहडोल पॉलिटेक्निक कॉलेज 11 नवंबर 1962 को खुला, इसका उद्घाटन पंडित शंभूनाथ शुक्ल ने किया था। शुरुआत में जब पॉलिटेक्निक कॉलेज खुला तो यहां केवल 2 ब्रांच ही थे। लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे यहां कई ब्रांच आ गए।
शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय शहडोल
माइन सर्वे- मध्यप्रदेश में इकलौता ब्रांच, कोयला खनन, कॉलरी में लगती है नौकरी माइनिंग इजीनियरिंग एंड माइन सर्वे- शहडोल और छिंदवाड़ा के खिरसाडोल और बैढन ब्रांच में
टोटल-6 ब्रांच संचालित हो रही हैं
- सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कंम्प्यूटर साइंस, माइन सर्वे, माइनिंग इंजीनियरिंग एंड माइन सर्वे
दो तरह से एडमिशन
पीपीटी - व्यापम एक्जाम के जरिए 4 ब्रांच में एडमिशन (सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कंम्प्यूटर साइंस) नॉन पीपीटी- इसके जरिए 10वीं रिजल्ट के मेरिट लिस्ट के तहत स्टेट लेवल की काउंसलिंग से एडमिशन दिया जाता है ( माइन सर्वे, माइनिंग इंजीनियरिंग एंड माइन सर्वे )
- पहले दो ब्रांच शुरू किए गए, इसके बाद कई ब्रांच शुरू कर दिए गए
- एक पार्ट टाइम डिप्लोमा भी होता है, जो 4 साल का होता है इसमें नौकरी करने वाले लोग ही सेलेक्ट किए जाते हैं
- प्लेसमेंट के लिए कुछ कंपनियां आती हैं उसी के जरिए कैंपस सेलेक्शन होता है
- फीस- 7500 रुपए है
- किस ब्रांच में कितनी सीट हैं
Published on:
06 Mar 2018 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
