30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tiger Attack : शख्स को सड़क से खींचकर जंगल में ले गया बाघ, पढ़ें पूरी खबर

झाड़ियों में छिपे बाघ ने सड़क से गुजर रहे बुजुर्ग पर किया हमला...मौत

2 min read
Google source verification
bandhavgarh_tiger_reserv.jpg

,,

उमरिया. टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश में एक बार फिर इंसान पर टाइगर के अटैक करने का मामला सामने आया है। मामला उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का है जहां टाइगर रिजर्व एरिया में बुधवार की सुबह रोड से गुजर रहे एक बुजुर्ग शख्स को अपना शिकार बना डाला। सड़क से जा रहे बुजुर्ग को खींचकर बाघ अपने साथ जंगल में ले गया और जब तक आस पास के लोग बुजुर्ग की चीखें सुनकर मौके पर पहुंचते बाघ के हमले में बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी।

जंगल में खींचकर ले गया बाघ
घटना बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे झाल गांव की है जहां बुधवार की सुबह झाल गांव के रहने वाले बुजुर्ग नत्थूलाल किसी काम से कहीं जा रहे थे। तभी रोड किनारे झाड़ियों में छिपे बैठे बाघ ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें रोड से खींचकर जंगल में ले गया। बाघ के हमले करते ही नत्थूलाल ने शोर मचाना शुरु किया जिसे सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर भागते हुए पहुंचे लेकिन तब तक लोगों की आहट सुन बाघ जंगल में बाघ चुका था और नत्थुलाल की मौत हो चुकी थी। घटना का पता चलते ही वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरु की।

यह भी पढ़ें- पर्यटकों के सामने बाघिन ने किया चीतल का शिकार, देखें तस्वीरें

बाघ के हमले में महिला घायल
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एरिया में बुधवार को बाघ के द्वारा इंसानों पर हमला किए जाने की दो घटनाएं हुईं। दूसरी घटना मानपुर परिक्षेत्र की है जहां एक 28 साल की महिला पर बाघ ने सुबह के वक्त हमला किया। बाघ के हमले से महिला को सिर में गंभीर चोट आई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है। एक ही दिन में दो अलग अलग जगहों पर बाघ द्वारा दो लोगों पर हमला किए जाने की घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग डरे हुए हैं।

देखें वीडियो- बाघिन से जान बचाने पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ