
फाइल फोटो
True Love: मध्यप्रदेश के शहडोल से पति-पत्नी के सच्चे प्यार का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी जान देकर पत्नी की जान बचा ली। मामला शहडोल जिले के सीमावर्ती खंडहरी गांव की है। जहां घने जंगल में पति-पत्नी के साथ ऐसा कुछ हुआ जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। पति की मौत हो चुकी है और पत्नी भी गंभीर रूप से घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज चल रहा है।
खंडहरी गांव के रहने वाले बुजुर्ग दंपति 55 साल की सियावर्ती व 60 साल के समय लाल रोजाना की तरह जंगल में मवेशी चराने के लिए गए थे। जंगल में मवेशी चराते समय पत्नी सियावर्ती पर सैकड़ों जंगली मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमला करते ही सियावर्ती मधुमक्खियों के काटने से दर्द से चीखने लगी और जब थोड़ी ही दूरी पर मवेशी चरा रहे पति समय लाल ने पत्नी की चीखें सुनी तो वो तुरंत भागता हुआ पत्नी के पास पहुंचा।
पत्नी पर सैकड़ों मधुमक्खियों को झूमता देख पति समय लाल ने तुरंत कंबल निकाला और भागता हुआ पत्नी को कंबल से ढंक दिया। पत्नी को कंबल से ढंकने के बाद गुस्साई मधुक्खियों ने समय लाल को अपना निशाना बनाया और उस इतने डंक मारे की उसकी तड़प-तड़प कर मौके पर ही कुछ देर में मौत हो गई। बाद में स्थानीय ग्रामीण खबर लगते ही मौके पर पहुंचे और घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ले जाकर भर्ती कराया। पत्नी सियावती को भी सैकड़ों मधुमक्खियों ने काटा है जिसके कारण उसके शरीर में जहर फैल गया है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस पूरे मामले में सीधी थाना के प्रभारी राकेश मिश्रा में मर्ग कायम कर मामले की जांच की बात कही है।
Published on:
29 Jun 2025 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
