16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपनी जान देकर बचाई पत्नी की जान, ये है सच्चा प्यार…

True Love: पत्नी की चीख सुन भागते हुए पहुंचे पति ने पत्नी को कंबल से ढंक दिया और खुद इतने डंक खाए कि तड़प-तड़प कर तोड़ दिया दम..।

2 min read
Google source verification
true love

फाइल फोटो

True Love: मध्यप्रदेश के शहडोल से पति-पत्नी के सच्चे प्यार का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी जान देकर पत्नी की जान बचा ली। मामला शहडोल जिले के सीमावर्ती खंडहरी गांव की है। जहां घने जंगल में पति-पत्नी के साथ ऐसा कुछ हुआ जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। पति की मौत हो चुकी है और पत्नी भी गंभीर रूप से घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज चल रहा है।

जंगल में मधुमक्खियों ने किया हमला

खंडहरी गांव के रहने वाले बुजुर्ग दंपति 55 साल की सियावर्ती व 60 साल के समय लाल रोजाना की तरह जंगल में मवेशी चराने के लिए गए थे। जंगल में मवेशी चराते समय पत्नी सियावर्ती पर सैकड़ों जंगली मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमला करते ही सियावर्ती मधुमक्खियों के काटने से दर्द से चीखने लगी और जब थोड़ी ही दूरी पर मवेशी चरा रहे पति समय लाल ने पत्नी की चीखें सुनी तो वो तुरंत भागता हुआ पत्नी के पास पहुंचा।

यह भी पढ़ें- एमपी में रिटायरमेंट से एक दिन पहले रिश्वत लेते पकड़ाया अफसर, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

अपनी जान देकर बचाई पत्नी की जान

पत्नी पर सैकड़ों मधुमक्खियों को झूमता देख पति समय लाल ने तुरंत कंबल निकाला और भागता हुआ पत्नी को कंबल से ढंक दिया। पत्नी को कंबल से ढंकने के बाद गुस्साई मधुक्खियों ने समय लाल को अपना निशाना बनाया और उस इतने डंक मारे की उसकी तड़प-तड़प कर मौके पर ही कुछ देर में मौत हो गई। बाद में स्थानीय ग्रामीण खबर लगते ही मौके पर पहुंचे और घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ले जाकर भर्ती कराया। पत्नी सियावती को भी सैकड़ों मधुमक्खियों ने काटा है जिसके कारण उसके शरीर में जहर फैल गया है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस पूरे मामले में सीधी थाना के प्रभारी राकेश मिश्रा में मर्ग कायम कर मामले की जांच की बात कही है।

यह भी पढ़ें- मिठाई की दुकान पर रिश्वत लेते पकड़ाया पटवारी, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई..