27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heavy Rain: तेज बारिश में बह गया एक करोड़ से बना डैम, आसपास के इलाके डूबे

Heavy Rain: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले का मामला, यहां धनपुरी नगर पालिका की बगैय्या पुलिया पर बना स्टॉप डैम, पहली ही बारिश में ढहा, गुस्साए ग्रामीणों को कलेक्टर ने दिया आश्वासन

less than 1 minute read
Google source verification
heavy rain

धनपुरी नगर पालिका में स्थित बगैय्या पुलिया पर बने स्टॉप डैम का एक हिस्सा भारी बारिश में ढह गया।

Heavy Rain: एमपी के शहडोल जिले के धनपुरी नगर पालिका में स्थित बगैय्या पुलिया पर बना स्टॉप डैम भारी बारिश का पहला ही वार नहीं झेल पाया और इसका एक हिस्सा ढह गया।

करीब 1 करोड़ के खर्च से तैयार हुए इस स्टॉप डैम के टूटने से आसपास के इलाके जलमग्न हो गए। स्टॉप डैम टूटने से ग्रामीणों ने डैम की गुणवत्ता पर ही सवाल उठा दिए हैं। वहीं ग्रामीणों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

ग्रामीणों में आक्रोश

बता दें कि इस स्टॉप डैम की लागत 98 लाख रुपए बताई जा रही है। बारिश के दौरान लैंड स्लाइडिंग के चलते डैम का एक हिस्सा बह गया। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण डैम बह गया है।

उन्होंने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि डेम के निर्माण के समय मिट्टी की भराई ठीक से नहीं की गई और इसका बेसमेंट भी कमजोर था। ऐसे गुणवत्ता विहीन डैम के कारण आसपास के लोग अब अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गए हैं। अपनी सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश नजर आया। और वे सीधे कलेक्टर के पाल पहुंच गए।

कलेक्टर ने दिया जांच और कार्रवाई का आश्वासन

ग्रामीणों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों के बाद इस मामले में जिम्मेदार इंजीनियर्स किसी भी घटना से इनकार कर रहे हैं। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों को शहडोल कलेक्टर ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें : IMD Rain Alert: अब लो प्रेशर में बदला सुपर साइक्लोन, एमपी में फिर बदलेगा मौसम, शुरू होगी तूफानी बारिश