2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गो तस्करों को अच्छा बताकर भाजपा विधायक ने की सिफारिश, डीएम ने की ये कार्रवाई

मुख्यमंत्री योगी ने गोकशी और गोवंश तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, उनको भाजपा के विधायक छुड़ाने में जुटे हैं।

2 min read
Google source verification
BJP MLA Veervikram Singh

BJP MLA Veervikram Singh

शाहजहांपुर। जहां एक ओर सूबे की योगी सरकार गोकशी और गोवंश तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त है। वहीं दूसरी तरफ शाहजहांपुर जिले में सत्तारूढ़ पार्टी के एक विधायक गोकशी करने वाले आरोपियों को बचाने में जुटे हैं। भाजपा विधायक ने आरोपियों को छोड़ने के लिए खत लिखकर डीएम से सिफारिश की। जिसे नजरअंदाज करते हुए डीएम ने आरोपियों के खिलाफ गुंडाएक्ट के साथ जिलाबदर की कार्रवाई की है।

गोकशी करने वालों को पुलिस ने पकड़ा
जिले की कटरा विधानसभा से भाजपा विधायक वीरविक्रम सिंह उर्फ़ प्रिंस के एक खत ने प्रशासनिक अमले में बेचैनी पैदा कर दी है। दरअसल कटरा थाना पुलिस ने पिछले दिनों गोकशी करने वाले करीब दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया। जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह के निर्देश पर पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ गुंडाएक्ट और जिलाबदर करने के लिए लिखापढ़ी की। इस बात के जानकारी जब गोकशी करने वालों के साथियों को हुई तो उन लोगों में हड़कंप मच गया।

भाजपा विधायक ने की सिफारिश
आरोपियों के साथी क्षेत्र के भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह से मिले। जिस पर भाजपा विधायक ने फौरन ही डीएम नरेंद्र सिंह को खत लिखकर सभी आरोपियों को अच्छा आदमी बताते हुए उन्हें छोड़ देने की सिफारिश की। जिसे डीएम ने नजरंदाज कर दिया। इसके बाद भाजपा विधायक ने एक के बाद एक तीन खत लिखे। जिस पर डीएम ने विधायक के सभी खतों को अनदेखा कर आरोपियों के खिलाफ गुंडाएक्ट की कार्रवाई करते हुए जिला बदर की कड़ी कार्रवाई की है।

योगी सरकार ने दिए हैं कड़े आदेश
बता दें कि योगी सरकार ने गोकशी और गोवंश की तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। जिसका पालन करते हुए कटरा पुलिस ने अपनी जान जोखिम में डालकर गोकशी करने वाले आरोपियों को पकड़ा था। वहीं इस संंबंध में डीएम नरेंद्र सिंह का कहना है कि भाजपा विधायक ने जनप्रतिनिधि के तौर पर खत लिखा था। उसे सिफारिश नहीं कह सकते। फिलहाल आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।