7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बीच हाईवे पर लड़ रहे थे कार और बाइक सवार, पीछे से मौत बनकर आई टैंकर, तीन मरे

लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार और बाइक के बीच मामूली टक्कर के बाद बीच हाइवे पर झगड़ा हो रहा था। इतना बढ़ गया कि अचानक तेज रफ्तार से आए एक टैंकर ने वहां खड़े सात लोगों को रौंद दिया।

2 min read
Google source verification
raod accident

PC: Patrika Image Gallery

शाहजहांपुर में गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के फीलनगर गांव के पास लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय हाइवे पर कार और बाइक के बीच टक्कर हो गई। इसके बाद वहां बड़ा हादसा हो गया।

नई कार की खुशी में कैंची धाम जा रहे थे सभी

हादसे के वक्त छह दोस्त नैनीताल और कैंची धाम की यात्रा पर निकले थे। इनमें से दो, विवेक मिश्रा और योगेश कुरील की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि सभी दोस्त नई कार से निकले थे। रास्ते में फीलनगर गांव के पास उनकी कार से बाइक छू गई, जिस पर रामपुर निवासी मुब्बसिर अली और जुनैद सवार थे। दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। तभी अचानक तेज रफ्तार से आ रहे टैंकर ने झगड़ रहे लोगों को कुचल दिया और चालक मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें: ‘कथावाचकों ने क्यों छुपाई पहचान’, इटावा मामले में अखिलेश यादव पर भड़के साक्षी महाराज

मृतकों में बाराबंकी के आवास विकास कॉलोनी निवासी विवेक मिश्रा, जीएसटी विभाग में कार्यरत उनके मित्र योगेश कुरील और बाइक सवार मुब्बसिर अली शामिल हैं। इस हादसे में घायल नरेंद्र चौधरी, महेश कुमार और शिवकुमार को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है, जबकि जुनैद का इलाज बरेली में चल रहा है।

परिवार में मचा कोहराम

परिजनों को रात करीब 2 बजे हादसे की सूचना मिली। विवेक की पत्नी शन्नू और योगेश की पत्नी राजकुमारी हादसे की खबर सुन बेसुध हो गईं। विवेक का सात साल का बेटा आर्यन और योगेश के बेटे युवराज व रजत अपने पिता की मौत को समझ भी नहीं पा रहे। दोनों परिवारों में मातम का माहौल है। पोस्टमॉर्टम हाउस पर शव देखकर उनके भाई धर्मानंद मिश्रा फूट-फूटकर रो पड़े।

यह भी पढ़ें: चीनी वेबसाइट से कागज खरीद छापता था नकली नोट, रेलवे कर्मचारी धराया तो खुली सब पोल

बताया जा रहा है कि कार में छह लोग थे, लेकिन एक युवक कार से बाहर नहीं निकला, जिससे उसकी जान बच गई। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। हादसे के बाद पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश जारी है।