
PC: Patrika Image Gallery
शाहजहांपुर में गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के फीलनगर गांव के पास लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय हाइवे पर कार और बाइक के बीच टक्कर हो गई। इसके बाद वहां बड़ा हादसा हो गया।
हादसे के वक्त छह दोस्त नैनीताल और कैंची धाम की यात्रा पर निकले थे। इनमें से दो, विवेक मिश्रा और योगेश कुरील की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि सभी दोस्त नई कार से निकले थे। रास्ते में फीलनगर गांव के पास उनकी कार से बाइक छू गई, जिस पर रामपुर निवासी मुब्बसिर अली और जुनैद सवार थे। दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। तभी अचानक तेज रफ्तार से आ रहे टैंकर ने झगड़ रहे लोगों को कुचल दिया और चालक मौके से फरार हो गया।
मृतकों में बाराबंकी के आवास विकास कॉलोनी निवासी विवेक मिश्रा, जीएसटी विभाग में कार्यरत उनके मित्र योगेश कुरील और बाइक सवार मुब्बसिर अली शामिल हैं। इस हादसे में घायल नरेंद्र चौधरी, महेश कुमार और शिवकुमार को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है, जबकि जुनैद का इलाज बरेली में चल रहा है।
परिजनों को रात करीब 2 बजे हादसे की सूचना मिली। विवेक की पत्नी शन्नू और योगेश की पत्नी राजकुमारी हादसे की खबर सुन बेसुध हो गईं। विवेक का सात साल का बेटा आर्यन और योगेश के बेटे युवराज व रजत अपने पिता की मौत को समझ भी नहीं पा रहे। दोनों परिवारों में मातम का माहौल है। पोस्टमॉर्टम हाउस पर शव देखकर उनके भाई धर्मानंद मिश्रा फूट-फूटकर रो पड़े।
बताया जा रहा है कि कार में छह लोग थे, लेकिन एक युवक कार से बाहर नहीं निकला, जिससे उसकी जान बच गई। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। हादसे के बाद पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश जारी है।
Published on:
28 Jun 2025 06:15 pm
बड़ी खबरें
View Allशाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
