
शाहजहांपुर। पूर्व गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच छात्रा आज अपने बयान दर्ज कराने कोर्ट पहुंची है। छात्रा के बयान दर्ज होने के बाद चिन्मयानंद के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हो सकता है।
बता दें कि छात्रा द्वारा चिन्मयानंद पर गंभीर लगाए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर इस चर्चित मामले की एसआइटी जांच कर रही है। मामले में एसआईटी को 23 सितंबर को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपनी है।
इस केस से जुड़े अधिकतर लोगों के बयान दर्ज हो चुके हैं। मालूम हो कि अभी तक चिन्मयानंद पर दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। पूर्व गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में बयान दर्ज कराने छात्रा सीजेएम कोर्ट पहुंची है। माना जा रहा है कि धारा 164 के तहत छात्रा के बयान कलमबंद के बाद स्वामी चिन्मयानंद पर कार्रवाई हो सकती है। धारा 164 के तहत कलमबंद बयान के बाद स्वामी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हो सकता है। ऐसा हुआ तो स्वामी की कभी भी गिरफ्तारी भी हो सकती है।
Published on:
16 Sept 2019 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allशाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
