
Symbolic Image, PC- Patrika Lib.
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद थाना क्षेत्र के गुनारा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक वहशी पति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। इस दिल तोड़ने वाली घटना ने सबको चौंका दिया है, और अब इस मामले में पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
घटना के पीछे का कारण एक अजीब और चौंकाने वाला है। पुलिस का कहना है कि पत्नी के सांवले रंग को लेकर पति और पत्नी के बीच लगातार विवाद होते रहते थे। पति, जो नशे का आदी भी था, अक्सर अपनी पत्नी के सांवले रंग पर ताना मारता और उसे लेकर झगड़ा करता था। यह विवाद इतना बढ़ा कि शुक्रवार को दोनों के बीच किसी मामूली बात को लेकर फिर से बहस हो गई।
शुक्रवार को हुए इस विवाद के बाद, गुस्से में आकर पति ने अपनी पत्नी प्रीति को घर की दूसरी मंजिल पर ले जाकर गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। हत्यारे पति ने इसके बाद मौके से फरार हो गया। पत्नी की मौत तड़प-तड़प कर हुई।
सूचना मिलने के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, और पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी। इस बीच, प्रीति के परिवार वालों ने दहेज हत्या का भी आरोप लगाया है, जिससे मामला और जटिल हो गया है।
एसपी ग्रामीण ने इस घटना को लेकर कहा, "यह एक बेहद गंभीर और क्रूर हत्या का मामला है। हम आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करेंगे और न्याय की प्रक्रिया को पूरा करेंगे।"
Published on:
07 Jun 2025 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allशाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
