7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

शाहजहांपुर में भीषण हादसा, कार-बाइक की भिड़ंत में 6 की मौत, 10 फीट उछलकर गिरी बाइक धू-धू कर जली

Shahjahanpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। इसमें 4 दोस्तों समेत 6 लोगों की मौत हो गई है। चारों दोस्‍त एक ही बाइक पर सवार थे।

2 min read
Google source verification
Shahjahanpur road accident, UP road accident, Shahjahanpur news, UP news

शाहजहांपुर में ईको कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक 10 फीट उछलकर गिरी और उसमें आग लग गई।

कार के दरवाजे और शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला

चीख-पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखे कि 4 लोग सड़क पर पड़े हुए हैं और 3 लोग कार में फंसे है। स्‍थानीय लोगों ने कार के दरवाजे और शीशे तोड़कर सभी को बाहर निकाला। इनमें से 2 लोगों की मौके मौत हो गई थी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां 4 और लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई।

मौसेरी बहन के शादी से लौट रहे थे बाइक सवार

हादसा सोमवार रात 2 बजे मदनापुर थाना क्षेत्र के बरखेड़ा जयपाल के पास हुआ। पुलिस के मुताबिक, तिलहर के नजरपुर मोहल्ला निवासी रवि की मौसेरी बहन की सोमवार को कांट में शादी थी। इसमें शामिल होने के लिए आकाश और रवि बाइक से पहुंचे थे। वहां उन्हें मोहल्ले के दिनेश और अभिषेक मिल गए। रात 2 बजे जब रवि और आकाश घर लौटने लगे तो दिनेश और अभिषेक ने कहा- हम दोनों चलेंगे। इस पर आकाश ने दोनों को भी बाइक पर बैठा लिया।

यह भी पढ़ें:कुशीनगर में बड़ा हादसा…ट्रैक्टर-ट्राली और दूल्हे की कार में भीषण टक्कर, मची चीख पुकार

ट्रक को ओवरटेक करते समय हुआ हादसा

कटरा-जलालाबाद मार्ग पर बरखेड़ा के पास ट्रक को ओवरटेक करते समय बाइक अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही इको से टकरा गई। पुलिस के मुताबिक, ईको सवार सुधीर (40), सोनू (18) निवासी बरेली की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाइक सवार तिलहर के नजरपुर मोहल्ला निवासी रवि, आकाश, दिनेश, अभिषेक को सीएचसी मदनापुर भेजा गया, जहां पर इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। प्राइमरी इलाज के बाद डॉक्टरों ने अभिषेक को शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां अभिषेक की भी मौत हो गई।