
St. Paul's student
शाहजहांपुर। शहर के सेंट पॉल स्कूल की शर्मनाक करतूत सामने आई है। यहां स्कूल के टीचरों से कोचिंग न पढ़ने पर दर्जनों बच्चों को फेल कर दिया गया। फेल होने से डिप्रेशन में आए छात्र ने स्कूल के क्लास रूम मे हाथ की नसें काटकर सुसाइड करने का प्रयास किया। परिजनों का आरोप है स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के चलते छात्र घंटों स्कूल मे बेहोश हालत मे पड़ा रहा, लेकिन किसी ने अस्पताल पहुंचाने की कोशिश नहीं की।
अस्पताल में कराया भर्ती
परिजनों के पहुंचने पर छात्र को अस्पताल मे भर्ती कराया गया। दर्जनों अभिभावकों ने खुलासे के बाद पूरे मामले की शिकायत डीआईओएस से लेकर डीएम तक की, लेकिन दबंग और ऊंची पहुंच के चलते किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने पर परिजन और छात्र कार्यालय के सामने आत्मदाह की धमकी दे रहे हैं। फिलहाल मामला तूल पकड़ने के बाद अब जिला प्रशासन के आदेश पर दर्जनों कापियों को शील का मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
ये है मामला
सदर बाजार के सेंट पॉल स्कूल का मामला है। जहां प्रवेश देते समय अभिभावकों से एक मोटी रकम वसूल कर उनके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के सपने दिखाए गए, लेकिन हकीकत कुछ परे है। थाना सदर बाजार के रेलवे कॉलोनी निवासी एके गौतम की पत्नी सरोज गौतम का बेटा आयुष गौतम स्कूल मे कक्षा 11 का छात्र है। परिजनों का आरोप है स्कूल के टीचर शैलेन्द्र सिंह, कोचिग पढ़ने का दबाव डाल रहे थे, लेकिन छात्र कोचिंग स्कूल के बाहर के टीचरों से पड़ रहा था, जिसके चलते कई बार टीचरों ने धमकी दी थी। अगर स्कूल के टीचरों से कोचिंग नही पढ़ोगे तो एग्जाम में फेल कर दिया जाएगा। स्कूल का रिजल्ट आने पर आयुष सहित दर्जनों बच्चों को फेल कर दिया गया।
ये है आरोप
आरोप है कोचिंग ना पढ़ने वाले छात्रों की लिस्ट बनाई गई, जिसके बाद सबको फैल कर दिया गया। फैल होने के बाद आयुष ने खाना पीना छोड़ दिया और डिप्रेशन में आकर क्लास मे अपनी हाथ की नसें काट लीं। खून से लथ पथ छात्र घंटों स्कूल में पड़ा तड़पता रहा, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने छात्र को अस्पताल तक पहुेचाने की जहमत नहीे उठाई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने इलाज के लिए छात्र को अस्पताल मे भर्ती कराया। घटना के खुलासे के बाद दर्जनों छात्र छात्राओं के परिजनों ने डीआईओएस, एसपी से लेकर डीएम तक गुहार लगाई, लेकिन स्कूल की ऊंची पहुंच के चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे नाराज परिजनों ने डीआईओएस कार्यालय के सामने सामूहिक आत्मदाह की धमकी दी है।
ये बोले अधिकारी
अपर जिला अधिकारी जितेंद्र शर्मा ने बताया मामला संज्ञान मे ले लिया गया है। स्कूल से दर्जनों फंल और पास छात्रों की कापियां शील कराकर एक टीम गठित कर दी गई है, जो कापियों की बारीकी से जांच और स्कूल के खिलाफ भी जाच कराई जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
Published on:
26 Apr 2018 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allशाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
