11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी ने पति को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

पत्नी ने पति के ऊपर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद पत्नी मौके से फरार हो गई।  

2 min read
Google source verification
Wife Burned Alive

पत्नी ने पति को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

शाहजहांपुर। अभी तक आप ने पति की हैवानियत की घटनायें सुनी होंगी लेकिन यहां पत्नी द्वारा हैवानियत की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। मामला यूपी के शाहजहांपुर का है जहां एक पत्नी ने घर में सो रहे पति को पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जला दिया और घर से फरार हो गई। पति को बेहद गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- 'जनता दर्शन' में ऊर्जा मंत्री ने सुनीं जन समस्याएं, मौके पर किया समस्याओं का समाधान

भाइयों के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम

दरसल वारदात थाना खुटार क्षेत्र के कस्बे की है। जहां के रहने वाले अनिल गुप्ता ने मरने से पहले बताया कि वह अपनी छत पर सो रहा था इसी बीच उसकी पत्नी पुष्पा अपने भाइयों के साथ घर की छत पर पहुंची और पत्नी के भाइयों ने अनिल गुप्ता को पकड़ लिया, पत्नी ने उसके ऊपर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पत्नी अपने भाइयों के साथ मौके से फरार हो गई। चीख पुकार सुनने पर उसके छोटे भाइयों और पड़ोसियों ने मिलकर किसी तरह से आग बुझाई। परिजनों की मानें तो पति पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। आरोप है कि इसी विवाद के चलते पत्नी ने पेट्रोल डालकर पति को आग के हवाले कर दिया। आनन-फानन में गंभीर हालत में पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। डॉक्टरों की मानें तो पति 95% से ज्यादा जल चुका था ज्यादा जल जाने के कारण उसकी मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें- दबंगों ने बरपाया कहर, फायरिंग में दो युवतियों सहित तीन घायल

क्या कहना है पुलिस का

वहीं मामले में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुभाष चंद्र शाक्य ने बताया कि परिजनों की तरफ से पत्नी और उसके दो भाइयों के खिलाफ तहरीर आई है। तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कराई जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

शाहजहांपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग