12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रुपयों की खातिर मासूम को अगवा करने वाले निकले रिश्तेदार…

मेडिकल कॉलेज में टेक्नीशियन के पद पर पदस्थ युवक ने रुपए की जरूरत को पूरा करने के लिए अपने मामा के 10 माह के बेटे का ही अपहरण करवा दिया।

2 min read
Google source verification
patrika

crime,arrested,police,kidnapping,Ransom,shajapur police,

शाजापुर. इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में टेक्नीशियन के पद पर पदस्थ युवक ने रुपए की जरूरत को पूरा करने के लिए अपने मामा के 10 माह के बेटे का ही अपहरण करवा दिया। प्लान तो 15 लाख रुपए की फिरौती वसूलने का था, लेकिन पुलिस के हाथ लगे सुराग में प्लान चौपट हो गया और पुलिस ने अपहृत बालक को २४ घंटे की भीतर ही सकुशल बरामद कर लिया। साथ ही वारदात को अंजाम देने के वाले भानेज और उसके साथी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।

मामले का खुलासा किया
एसपी कार्यालय में सोमवार दोपहर आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी शैलेंद्रसिंह चौहान ने मामले का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि 6 जनवरी की शाम को बेरछा निवासी राकेश कारपेंटर के 10 माह के बेटे अनमोल को महिला अपने साथ वैन में लेकर फरार हो गई थी।

अपहरण की प्लानिंग
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सभी तरफ घेराबंदी करके अनमोल की तलाश शुरू कर दी। मामले की पड़ताल कर रही पुलिस ने संदेह के आधार पर अनमोल के फुफेरे भाई राकेश पिता मनोहरलाल कारपेंटर निवासी देवास को पकड़कर उससे पूछताछ की। पुलिस की पड़ताल का ये परिणाम रहा कि पुलिस ने अनमोल को सकुशल बरामद कर उसके अपहरण की प्लानिंग करने वाले राकेश व अपहरण करने वाले अमृता शर्मा और उसका पति गगन शर्मा दोनों निवासी देवास को गिरफ्तार कर लिया।

इस तरह रही पुलिस की कार्रवाई
एसपी चौहान ने बताया कि अपहरण की सूचना के बाद हर ओर पुलिस ने नाकेबंदी की, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गए थे। इसके बाद प्रत्यक्षदर्शी के प्राथमिक कथन के आधार पर चार दिन पहले ही बेरछा आए फरियादी के भांजे राकेश को उठाकर उससे पूछताछ की गई।

अनमोल घर पर सो रहा था
प्रत्यक्षदर्शी ने विस्तृत बयान में बताया कि उसने भांजे राकेश को उक्त वैन के पास देखा था। पुलिस ने बताया कि अनमोल घर पर सो रहा था जिसे राकेश ने जबरदस्ती उठाया और घर के बाहर छोड़ दिया। फिर उसे वैन में महिला अपने साथ ले गई। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी के बयान पर भांजे राकेश से पूछताछ कर उसका मोबाइल देखा तो उसमें से कॉल रिकार्ड पूरी तरह से गायब था। इस पर पुलिस का शक और भी ज्यादा गहरा हो गया। विस्तृत पूछताछ में आरोपी ने वारदात को कबूल कर लिया और अपने साथियों के नाम भी बता दिए। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने रविवार देर रात अनमोल को बरामद कर लिया।

पुलिस स्टॉफ का अभिनंदन
अनमोल को सकुशल उसके घर पहुंचाने और आरोपियों को गिरफ्तार करने में बेरछा पुलिस की दिखाई तत्परता पर व्यापारी महासंघ बेरछा ने एसडीओपी अंब, टीआई अलावा सहित बेरछा थाने के संपूर्ण स्टॉफ का साफा बांधकर अभिनंदन करते हुए आभार माना। इस दौरान मुख्य रूप से व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष दिलीप बाफना, विकास सिंदल, जावेद पठान, हनुमंत राव, किशोर जैन, मुकेश जैन, सईद पठान, दिलीप जैन, रवि जैन, राजू जैन, विजय नाहर, पारस सोलंकी, राकेश नाहर, मनोज नाहर, राघवेंद्र कराड़ा आदि उपस्थित थे।