
Horrible Accident :मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसकी ताजा बानगी देर रात को सूबे के शाजापुर जिले से गुजरने वाले आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर जिला मुख्यालय से 28 किलोमीटर दूर मक्सी बायपास पर देखने को मिली। यहां एक तेज रफ्तार डंपर और यात्री बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि, यात्री बस सड़क पर पलटकर साइड में स्थित 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में डंपर और बस चालक समेत कुल तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 यात्रियों के घायल होने की खबर है।
इस भीषण हादसे में गुना निवासी बस ड्राइवर गुलाब सिंह, 24 वर्षीय यात्री अमन चौरसिया पिता विमल चौरसिया निवासी महू और डंपर चालक की मौत हो गई है। फिलहाल, शुरुआती सूचना मिलने तक डंपर चालक की पहचान नहीं हो सकी है, जबकि हादसे का शिकार बस कमला ट्रेवल्स की बताई जा रही है।
हादसे में 18 यात्री घायल हुए हैं। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस और डायल 100 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। घायलों में से 3 की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि ये हादसा रात करीब 2:30 बजे हुआ है। बस इंदौर से गुना जा रही थी। मक्सी बायपास के सिरोलिया क्रॉसिंग पर ब्रिज के टर्निंग पॉइंट पर डंपर से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। बस में 40 अधिक यात्री सवार थे। हालांकि, तीन मृतकों और 18 यात्रियों के अलावा बस सवार अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।
बस में सवार यात्रियों का कहना है कि, बस रात 11:30 बजे इंदौर से चलने वाली थी, लेकिन यात्रियों को बस में बैठने और बस पर सामान चढ़ाने के चक्कर में बस 12:30 बजे इंदौर से रवाना हुई थी। ऐसे में बस ड्राइवर टाइम कवर करने के चक्कर में ओवर स्पीड में बस चला रहा था। इसी दोरान रास्ते में वो अनियंत्रित होकर सामने से आ रेह डंपर में जा घुसा।
हादसे की भीषणता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि टक्कर के बाद बस का कैबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ, जिसके चलते उसमें फंसे बस ड्राइवर गुलाब सिंह के शव को क्रेन की मदद से कैबिन की बॉडी खींचकर निकालना पड़ा। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बस से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि, यात्रियों का सामान भी सुरक्षित निकाल लिया गया है।
Updated on:
10 May 2025 11:04 am
Published on:
10 May 2025 08:54 am
बड़ी खबरें
View Allशाजापुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
