
police station,hospital,ASI,bribery,false case,
शाजापुर/मो. बड़ोदिया. थाने में पदस्थ एएसआई ने थाना क्षेत्र के बीरागांव के एक ग्रामीण से उस पर झूठा प्रकरण दर्ज नहीं करने के एवज में रिश्वत मांगी थी। रिश्वत की पहली किस्त देने के बाद पीडि़त ने जानकारी उज्जैन लोकायुक्त को दी। इस पर लोकायुक्त के निर्देश पर ग्रामीण ने बुधवार को एएसआई को रिश्वत की राशि देने के लिए फोन लगाया। एएसआई ने थाने से दूर अस्पताल के सामने सड़क पर खड़े होकर 2 हजार रुपए की रिश्वत जैसे ही ली, पीछे से वाहन में आई लोकायुक्त टीम ने उसे पकड़ लिया। लोकायुक्त को देखकर एएसआई ने रिश्वत सड़क पर फेंक दी। टीम एएसआई को थाने लेकर पहुंची और हाथ धुलवाकर कार्रवाई की।
मो. बड़ोदिया थाना क्षेत्र के बीरागांव निवासी उदयसिंह पिता रूपसिंह राजपूत ने खेत से मुरम निकालकर घर पर डलवाई थी। उदयसिंह ने बताया इसके लिए उसने ग्राम पंचायत से अनुमति भी ली थी। मामले की जानकारी जब मो. बड़ोदिया थाने में पदस्थ एएसआई रामचरण नावरिया को लगी तो 18 जुलाई को उदयसिंह पर झूठा प्रकरण दर्ज करने की धमकी देते हुए 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। काफी निवेदन के बाद एएसआई ने साढ़े 4 हजार रुपए लेकर प्रकरण दर्ज नहीं करने की बात तय की। मौके पर ही एएसआई ने ग्रामीण से 2 हजार रुपए ले लिए। मामले में एएसआई बार-बार ग्रामीण को फोन लगाकर रिश्वत की शेष राशि की मांग कर रहा था। परेशान होकर ग्रामीण ने शिकायत उज्जैन लोकायुक्त एसपी गीतेश गर्ग को की। इसके बाद लोकायुक्त ने उदयसिंह को एएसआई की आवाज रिकॉर्ड करने के लिए मशीन दी। इसमें उदयसिंह की रिश्वत मांगने की बात रिकॉर्ड हो गई। इसके बाद टीम ने उदयसिंह को पावडर लगे हुए 500-500 के 4 नोट देकर भेजा।
फोन लगाकर पूछा कहां पर आकर दूं रिश्वत की राशि
उदयसिंह ने बुधवार दोपहर एएसआइ रामचरण को फोन लगाकर पूछा राशि कहां पर आकर दूं। इस पर एएसआइ ने उसे आगर-सारंगपुर मार्ग पर स्थित अस्पताल के गेट पर आने को कहा। कुछ देर में यहां पर एएसआइ पहुंचा और उसने उदयसिंह से 2 हजार रुपए लेकर जेब में रख लिए। जैसे ही एएसआइ ने रिश्वत की राशि जेब में रखी तभी पीछे वाहन से आइ लोकायुक्त की टीम ने दबोच लिया। टीम को देखते ही एएसआइ ने रिश्वत की राशि को सड़क पर फेंक दिया। टीम के सदस्यों ने एएसआइ के दोनों हाथ पकड़े और उसे लेकर मो. बड़ोदिया थाने पर पहुंच गए।
50 हजार के मुचलके पर मिली जमानत
एएसआइ के जब हाथ धुलवाए तो लाल हो गए। लोकायुक्त डीएसपी शैलेंद्रसिंह ठाकुर ने बताया एएसआइ के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा में प्रकरण दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। बाद में 50 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी। कार्रवाई में लोकायुक्त डीएसपी ठाकुर सहित टीआइ दिनेश रावत, प्रधान आरक्षक जामनसिंह, आरक्षक पारस कुमार, नीरज कुमार, अशोक खत्री, जीवनसिंह बोड़ाना का योगदान रहा।
Published on:
01 Aug 2018 07:36 pm
बड़ी खबरें
View Allशाजापुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
