
BR Ambedkar Row: गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबासाहब अंबडेकर पर दिए गए बयान का विरोध दिन प्रति दिन बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। मध्य प्रदेश में एक तरफ जहां कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है तो वहीँ अब इस विरोध में नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी भी शामिल हो चुकी है। गुरूवार सुबह शाजापुर में आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अमित शाह का पुतला फूंका और फिर जमकर बवाल काटा है।
शाजापुर के धोबी चौराहे पर आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पूर्व कानून मंत्री डॉ. भीमराव आंबेडकर पर दिए गए बयान का विरोध किया। आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि 'अमित शाह का बयान बाबा साहब आंबेडकर के सम्मान के प्रति अपमानजनक है। उन्होंने कहा कि अमित शाह को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए और उनकी सदस्यता रद्द होनी चाहिए।' प्रदर्शनकारियों ने गृह मंत्री के पुतले को फूंका और उनके खिलाफ नारे लगाए। उन्होंने बाबा साहब आंबेडकर के सम्मान में भी नारे लगाए।
आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बड़े आंदोलन की धमकी भी दी है। उन्होंने कहा कि 'अगर गृह मंत्री अमित शाह अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगते तो आने वाले समय में जिले सहित प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा।' इस प्रदर्शन में कांति लाल डोनाग्लिया, नितिन सौराष्ट्रीय, प्रभुलाल मंडोर, विशाल, विष्णु कसुमारिया, अर्जुन कसुमरिया, लखन गेहलोत, राजेश गोयल जिला आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष, राजेंद्र सौराष्ट्रीय के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।
Published on:
19 Dec 2024 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allशाजापुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
